Advertisment

Ranveer Singh-Karan:रणवीर सिंह ने करण को भेजा ऐसा मैसेज, जानकर रह जाएंगे हैरान

फिल्म निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बीच अटूट रिश्ता है, दोनों आपस में स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
करण जौहर-रणवीर सिंह

करण जौहर-रणवीर सिंह( Photo Credit : social media)

Advertisment

फिल्म निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) और एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बीच अटूट रिश्ता है, दोनों आपस में स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. इन सबमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे दोनों अपने 'ओवर-द-टॉप', फैशन सेंस भी शेयर करते हैं. करण को ब्लिंग पसंद है और उन्हें तरह-तरह के प्रिंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना भी पसंद है. वहीं रणवीर सिंह भी कभी एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटते हैं. दोनों के बीच में इतना स्पेशल बॉन्ड है कि वो एक दूसरे को पर्सनल मैसेज करते रहते हैं, और कपड़ो से लेकर हर एक ब्रांड के बारे में बात करते हैं.

 करण ने हाल ही में एक ब्रांड कोलैबोरेशन के बारे में बात की और खुलासा किया कि रणवीर और वह सब कुछ हासिल करने के लिए क्रेजी हो गए थे. उन्होंने बताया कि रणवीर और उन्होंने एक दूसरे को लेटेस्ट ब्रांड की तस्वीरें पर्सनल मैसेज पर भेजीं. इसके बाद केजेओ ने कहा, कि वो एक दूसरे के फैशन सेंस की कद्र करते हैं. 

ये भी पढ़ें-Urfi Jawed: उर्फी जावेद को मिली रेप की धमकी, खुद बयां किया दर्द 

'कॉफी विद करण' के अगले सीजन का ऐलान

साथ ही दोनों अब फिल्म 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' के लिए भी साथ काम कर रहे हैं. ये फिल्म 7 साल बाद करण जौहर की डायरेक्टोरियल वेंचर है. उनकी आखिरी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' थी. फिल्म में 'गली बॉय' के बाद रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी हैं. यह देखते हुए कि केजो और रणवीर दोनों को फैशन, रंग, चमक-दमक पसंद है - उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म ग्लैमर और बहुत सारे रंगीन कलर्स से भरपूर होगी. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अप्रैल 2023 में रिलीज होने वाली है. फिल्म में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी हैं. केजेओ ने 'कॉफी विद करण' के अगले सीजन का ऐलान किया है जो अगले साल रिलीज होगा. फिलहाल करण जौहर मलाइका के शो लिविंग विद मलाइका में भी नजर आने वाले हैं. शो के प्रोमो में देखा गया है दोनों सेट पर एक साथ खूब धमाल मचाएंगे.

Source : News Nation Bureau

karan and ranveer news nation live tv Ranveer Singh karan-johar
Advertisment
Advertisment
Advertisment