Advertisment

'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान घायल हुए रणवीर सिंह, सिर पर लगी चोट

अभिनेता रणवीर सिंह आगामी फिल्म 'पद्मावती' के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान घायल हो गए।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
'पद्मावती' की शूटिंग के दौरान घायल हुए रणवीर सिंह, सिर पर लगी चोट
Advertisment

 अभिनेता रणवीर सिंह आगामी फिल्म 'पद्मावती' के क्लाइमैक्स की शूटिंग के दौरान घायल हो गए। अभिनेता के एक करीबी सूत्र ने कहा कि रणवीर मेडिकल सहायता लेने के कुछ देर बाद शूटिंग के लिए सेट पर लौट आए। सूत्र ने कहा कि यह घटना गुरुवार को फिल्म के सेट पर हुई। रणवीर को सिर पर चोट लगी थी। 

फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग में रणवीर इतना मशगूल थे कि उन्हें चोट का अहसास ही नहीं हुआ। सिर से खून निकलने के बाद उन्हें इसकी खबर लगी। 

इसे भी पढ़ें:  नहीं मिला बेफिक्रे का ऑफर, मिलता तो भी नहीं करता: सुशांत सिंह राजपूत

सूत्र ने कहा, 'रणवीर को प्राथमिक चिकित्सा सहायता दी गई और उसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से चिकित्सा सहायता लेने के बाद रणवीर शूटिंग के लिए सेट पर लौट आए। रणवीर ने अपनी शूटिंग पूरी की।'

ऐतिहासिक गाथा पर आधारित फिल्म 'पद्मावती' में रणवीर को अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में देखा जाएगा। इस फिल्म में उनके अलावा शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: Video: रणवीर सिंह 'रोड सेफ्टी कैंपेन' में 'बाजीराव' के गाने पर झूमे

Source : IANS

Ranveer Singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment