करीब 6 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 14-15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। #DeepVeer की शादी की फोटोज इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इस बीच रणवीर की हल्दी और दीपिका की मेहंदी सेरेमनी की फोटो सामने आई है, जिसमें उनकी खुशी देखते ही बनती है।
बता दें कि हल्दी सेरेमनी रणवीर के मुंबई स्थित घर पर हुई थी। इस तस्वीर में वह जानी-मानी कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। दीपिका की मेहंदी भी मुंबई में ही आयोजित की गई थी।
ये भी पढ़ें: तमाम सिक्योरिटी के बावजूद लीक हो रही हैं #DeepVeer की तस्वीरें, देखें न्यूली मैरिड दीपिका पादुकोण की ये फोटो
शानू ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बैंड बाजा बारात से लेकर बैंड बाजा बारात ...लड़के से लेकर एक शानदार व्यक्ति में तब्दील होने का तुम्हारा सफर शानदार रहा। तुम आज जो भी हो और बनने वाले हो, मुझे उस पर गर्व है। आने वाली जिंदगी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।'
दूसरी तरफ दीपिका की भी कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह रणवीर के साथ नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें दीपिका की मेहंदी सेरेमनी की हैं।
बता दें कि तमाम सिक्योरिटी के बाद भी 'दीपवीर' की शादी की तस्वीरें लीक हो रही हैं। उनकी शादी की तस्वीरों को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक्स मिल गए। खबरों की मानें तो इस मामले में उन्होंने अनुष्का और विराट का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Source : News Nation Bureau