कभी अंगूठी बेचकर चलाता था गुजारा, करोड़ों का सम्राज्य ऐसे खड़ा किया
Punjab: बेवफा प्रेमी के चक्कर में युवती ने दी जान, परिवार में पसरा मातम
ओडिशा ने पीएमकेकेकेवाई योजना के तहत राष्ट्रीय स्तर पर हासिल किया शीर्ष स्थान
गांधी के बताए रास्ते पर चलते तो शायद फिलिस्तीनियों को आजादी मिल जाती : मणिशंकर अय्यर
Uttarakhand: साइकिल से जा रहे युवक पर झपटा भालू, हमले में मौत
अमेरिका और भारत में आज रात हो सकती है फाइनल डील, राजस्थान के चुरू में प्लेन क्रैश, जानें बड़े अपडेट
भारत और नामीबिया ने स्वास्थ्य और उद्यमिता के क्षेत्र में दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए
Haryana: इस एक्सप्रेसवे पर आरामदायक होगा सफर , सिर्फ ₹112 रुपये में होटल जैसी मिलने वाली हैं सुविधाएं
महाराष्ट्र में सत्ता पक्ष की दादागिरी जारी, असहमति की आवाज के लिए कोई जगह नहीं : मनीष दुबे

दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे सात फेरे, तभी अचानक हुई रणवीर सिंह की एंट्री, आखिर क्या है पूरा माजरा!

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सिंबा' (Simmba) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी के तहत वह मुंबई में एक बिन बुलाई शादी में अचानक पहुंच गए.

रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सिंबा' (Simmba) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी के तहत वह मुंबई में एक बिन बुलाई शादी में अचानक पहुंच गए.

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
दूल्हा-दुल्हन ले रहे थे सात फेरे, तभी अचानक हुई रणवीर सिंह की एंट्री, आखिर क्या है पूरा माजरा!

मुंबई में एक शादी में अचानक पहुंचे रणवीर सिंह (फोटो: इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के हंसमुख और मस्तमौला मिजाज से हर कोई वाकिफ है, लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा काम कर दिया कि हर कोई हैरान रह गया. शायद ही किसी एक्टर ने आम जनता के बीच जाकर ऐसी हरकत की होगी.

Advertisment

दरअसल, रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'सिंबा' (Simmba) के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी के तहत वह मुंबई में एक बिन बुलाई शादी में अचानक पहुंच गए और दूल्हा-दुल्हन को सरप्राइज दे दिया. खास बात यह है कि ये वेडिंग किसी सेलिब्रिटी की नहीं थी.

ये भी पढ़ें: ट्रेलर रिलीज होने के एक दिन पहले सामने आए 'मणिकर्णिका' के चार नए किरदार, आपने देखा?

View this post on Instagram

HD video of #ranveersingh at the wedding

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

रणवीर सिंह को अचानक देख शादी में मौजूद लोग हैरान रह गए. सभी ने उनके साथ फोटोज क्लिक कराई. रणवीर ने भी किसी को निराश नहीं किया, बल्कि पूरी एनर्जी के साथ फैंस से मिले.

बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' 28 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. इसमें सारा अली खान भी लीड रोल निभा रही हैं.

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan Ranveer Singh simmba
      
Advertisment