/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/03/57-alauddin.jpg)
अलाउद्दीन खिलजी के लुक में रणवीर सिंह (इंस्टाग्राम फोटो)
संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड मूवी 'पद्मावती' में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। खिलजी यानि रणवीर की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं।
पहली फोटो में रणवीर सिंह लंबे बालों, बढ़ी हुई दाढ़ी, आंखों के पास चोट का निशान और सिर पर मुकुट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह बेहद डरावने लग रहे हैं। रणवीर के लुक का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
रणवीर सिंह ने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों ही फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी।'
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: सपना चौधरी और जुबेर के बीच पहले दिन तीखी बहस, पड़ोसियों के टास्क से चिढ़े घरवाले
SULTAN ALAUDDIN KHILJI #Khilji
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Oct 2, 2017 at 1:23pm PDT
SULTAN ALAUDDIN KHILJI #Khilji
A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Oct 2, 2017 at 1:13pm PDT
बता दें कि इसके पहले पद्मावती का किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण का लुक सामने आया था। लाल रंग की साड़ी, भारी-भरकम गहने और चेहरे पर गुस्सा ओढ़े दीपिका इस लुक में छा गई थी। वहीं राजा रावल रत्न सिंह के रोल में शाहिद कपूर का लुक भी रिवील हो चुका है। यह मूवी 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: फटी एड़ियों से हैं परेशान? अपनाएं ये घरेलू उपाय
Source : News Nation Bureau