/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/29/simmba-24.jpg)
रणवीर सिंह (फोटो: ट्विटर)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर 'सिंबा' (Simmba) रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. मूवी ने ओपनिंग डे में ही 20 करोड़ 72 लाख रुपये की कमाई कर ली. रणवीर ने अपनी ही फिल्म 'पद्मावत' को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. 'सिंबा' रणवीर की पहली फिल्म है, जिसने पहले दिन इतने करोड़ का बिजनेस किया है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि रणवीर सिंह की कौन-कौन सी फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga: राजकुमार राव नहीं, बल्कि ये साउथ एक्ट्रेस बनी है सोनम की गर्लफ्रेंड!
तरण आदर्श के मुताबिक, 'सिंबा' ने रिलीज के पहले दिन 20 करोड़ 72 लाख रुपये कमाए. रणवीर की फिल्म 'पद्मावत' ने ओपनिंग डे पर 19 करोड़ से खाता खोला था. इसके अलावा 'गुंडे' ने पहले दिन 16 करोड़ 12 लाख रुपये कमाए थे.
Ranveer Singh - Opening Day biz...
1. #Simmba ₹ 20.72 cr
2. #Padmaavat ₹ 19 cr
3. #Gunday ₹ 16.12 cr
4. #GoliyonKiRaasleelaRamLeela ₹ 16 cr
5. #BajiraoMastani ₹ 12.80 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) December 29, 2018
इन सभी फिल्मों के अलावा रणवीर और दीपिका पादुकोण की 'रामलीला' फिल्म ने पहले दिन 16 करोड़ कमाए थे. वहीं, 'बाजीराव मस्तानी' ने 12 करोड़ 80 लाख रुपये कमाए.
बता दें कि रणवीर और सारा पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएं. यह फिल्म 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई थी.
Source : News Nation Bureau