/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/27/ranveersingh1-19.jpg)
Ranveer Singh
'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और 'रामलीला' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके बॉलीवुड के नंबर वन एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अदाकार और टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) संग सात फेरे लिए. शादी के बाद रणवीर एक बार फिर चर्चा में है और इसकी वजह फिल्मफेयर की मैगजीन में छपा उनका कवर फोटो है.
रणवीर सिंह ने फिल्मफेयर (Filmfare) मैगजीन के कवर फोटो के लिए फोटोशूट कराया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर की है.
ये भी पढ़ें: जब 7 करोड़ की बिकिनी पहनकर रैंप पर उतरी मॉडल तो देखते रह गए लोग (देखें फोटोज)
इस तस्वीर में रणवीर ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. रणवीर ने कैप्शन में बताया कि दिसंबर में मैगजीन के कवर फोटो में वह इस अवतार में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: क्या बॉलीवुड हीरोइनों को भाते हैं शादीशुदा मर्द? लिस्ट है लंबी-चौड़ी
फिल्मों की बात करें तो रणवीर जल्द ही रोहित शेट्टी की मूवी 'सिंबा' में नजर आएंगे. इसमें सैफ अली खान की बेटी सारा लीड एक्ट्रेस होंगी.
गौरतलब है कि रणवीर ने 14-15 नवंबर को इटली के लेक कोमो में दीपिका का हाथ थामा था. बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी देने के बाद दोनों 28 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड पार्टी देंगे, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी.
Source : IANS