/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/22/ranveer-13.jpg)
रणवीर सिंह की फैमिली (इंस्टाग्राम फोटो)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी और रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। दोनों ने भले ही इटली में एक-दूसरे का हाथ थामा हो, लेकिन उनकी तस्वीरों को देखने के लिए फैंस के बीच लगातार क्रेज बना हुआ है। रणवीर की एक फैमिली फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस फैमिली फोटो में दीपिका को जगह नहीं मिली है।
फैंस हैरान हैं कि आखिर भवनानी खानदान की नई बहू यानी दीपिका इस फोटो में क्यों नजर नहीं आ रही हैं!
ये भी पढ़ें: #DeepVeer रिसेप्शन पार्टी: दीपिका पादुकोण ने अनुष्का शर्मा के लुक को किया कॉपी, ये 5 चीजें थीं एकदम कॉमन
बता दें कि इस तस्वीर को फेमस डिजाइन रोहित बल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'रणवीर सिंह और उनके पूरे परिवार ने रोहित बल के डिजाइन किए कपड़े पहने हैं...। हम रणवीर और दीपिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।'
View this post on InstagramRanveer Singh in Rohit Bal God Bless you both with forever happiness ❤️
A post shared by Rohit Bal Official (@rohitbalofficial) on
दरअसल, दीपिका ने रिसेप्शन में सब्यसाची के डिजाइन को कैरी किया था। यही वजह है कि वह रणवीर की इस फैमिली फोटो में नहीं दिखीं।
View this post on InstagramThe ultimate style icon of all time ...... ❣️Ranveer Singh in Rohit Bal Couture ❣️
A post shared by Rohit Bal Official (@rohitbalofficial) on
Source : News Nation Bureau