/newsnation/media/post_attachments/images/bollywood-newskapildevandranveersingh1554521678618x347730x455-20.jpg)
Kapil Dev- Ranveer Singh
कपिल देव के जीवन पर बनने वाली बायोपिक फिल्म '83' काफी समय से चर्चा में है. फिल्म में रणवीर सिंह फेमस क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाएंगे. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. खास बात ये है कि अपनी इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने क्रिकेट की बारिकियां कपिल देव से सीखी हैं. फिलहाल अब फिल्म के रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गया है.
फिल्म '83' के मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फिल्म के सभी स्टारकास्ट 83 विश्व कप के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट की प्रैक्टिस सीखते हुए नजर आ रहे हैं. 83 अगले साल यानी 10 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी.
Reel cricketers train under real cricketers for #83TheFilm... Ranveer Singh essays the role of #KapilDev... Directed by Kabir Khan... 10 April 2020 release. pic.twitter.com/CYaF881MFp
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 20, 2019
फिल्म 83, 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. फिल्म में रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम और चिराग पाटिल भी हैं. 1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का श्रेय पूर्व कप्तान कपिल देव को जाता है. फिल्म '83' में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनेगी.