इटली में रॉयल वेडिंग के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने 28 नवंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी। इस दौरान दोनों रॉयल लुक में नजर आए, जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है। हालांकि, लुक की वजह से ही #DeepVeer को ट्रोल भी किया जा रहा है।
रिसेप्शन में दीपिका ने ऑर्नेट व्हाइट डिजाइनर कॉस्ट्यूम पहना था। वह भारी जूलरी से लदी हुई थीं और न्यूड मेकअप किया था। हाथों में लाल चूड़ा और माथे पर लाल सिंदूर लगाए दीपिका बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गईं। यूजर्स का कहना है कि उनका कॉस्ट्यूम किसी पर्दे से कम नहीं लग रहा था। वहीं, उनकी हेयरस्टाइल भी लोगों को पसंद नहीं आई।
ये भी पढ़ें: #2Point0: सिनेमाघर जाने से पहले यहां पढ़ें रजनीकांत और अक्षय कुमार की मूवी '2.0' का रिव्यू
वहीं, रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने रोहित बल द्वारा डिजाइन किया हुआ शेरवानी पहना था, लेकिन शेरवानी के साथ उन्होंने स्कर्ट पहनी थी। सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।
बता दें कि इसके पहले भी दीपवीर के कपड़ों को लेकर चर्चा होती आई है। अब तक कई यूजर्स ने दीपिका के लुक को कॉपी किया बताया। एक यूजर ने लिखा कि हमेशा इवेंट्स में ग्लैमरस लगने वाली दीपिका अपनी शादी में एक्सपेरिमेंट क्यों कर रही हैं?
ये भी पढ़ें: #2point0: रजनीकांत या अक्षय कुमार? एक्टिंग के मामले में कौन किस पर पड़ा भारी, जानें यहां
दीपिका और रणवीर 1 दिसंबर को फिल्मी हस्तियों के लिए रिसेप्शन पार्टी आयोजित करेंगे।
Source : News Nation Bureau