Advertisment

Ranveer Singh की 'डेट ऑफ बर्थ' में छिपा है उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा राज़, फैंस रह गए अंजान

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अक्सर अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. लेकिन फिलहाल वो अपनी जिंदगी के उस राज़ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. जो उनके 'डेट ऑफ बर्थ' (Ranveer Singh date of birth) में छिपा था. जिसका खुलासा आज हम करने वाले हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
ranveer singh

रणवीर सिंह की जिंदगी से जुड़ा हुआ ये खुलासा( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अक्सर अपने अतरंगी स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. जिसके लिए उन्हें फैंस की तरफ से तारीफों के साथ लोगों से खरी-खोटी भी सुननी पड़ती है. लेकिन फिलहाल वो अपनी जिंदगी के उस राज़ के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. जो उनके 'डेट ऑफ बर्थ' (Ranveer Singh date of birth) में छिपा था. हालांकि, सालों से उनके फैंस भी इसका पता नहीं कर पाए. गौरतलब है कि हाल ही में एक्टर का जन्मदिन (Ranveer Singh birthday) बीता है. ऐसे में आज हम उन बातों का खुलासा इस आर्टिकल में करने वाले हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, न्यूमेरोलॉजी (Ranveer Singh numerology) के मुताबिक रणवीर सिंह की 'डेट ऑफ बर्थ' में वो संख्या शामिल है, जो उन्हें सफल बनाने में अहम भूमिका निभाती है. इस बारे में न्यूमेरोलॉजिस्ट गौतम आजाद ने जानकारी दी है. उनका कहना है कि 06/07/1985 को जन्मे रणवीर सिंह का साइकिक नंबर है 6 और भाग्य संख्या 9 (6+7+1+9+8+5=36=9) बनाता है. जो कर्क राशि में जन्म लेने के बाद से चक्र संख्या (Zodiac number) 2 और 7 द्वारा शासित है.

उन्होंने आगे बताया, अंक 6 उन्हें प्यारा, प्यार करने वाला और ग्लैमरस बनाता है. नंबर 9 एक्टर को एनर्जी देता है, जो अक्सर हमें उनकी परफॉर्मेंस में देखने को मिलती है. वहीं, नंबर 2 उसे सपने देखने वाला, कल्पनाशील और रोमांटिक बनाता है. एक्टर को लेकर ये भी कहा गया है कि वो जल्द ही पिता (Ranveer Singh to become father) बन सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग इन सब पर विश्वास नहीं करते. लेकिन न्यूमेरोलॉजिस्ट ने बताया कि बॉलीवुड के तमाम सुपर स्टार्स के पीछे मुख्य नंबर नंबर 2 का नंबर 1 ही होता है. आपको बताते चलें कि इस बारे में जानकर रणवीर के फैंस काफी ज्यादा खुश हो रहे हैं. साथ ही जल्द पिता बनने वाली बात पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां भी दे रहे हैं. 

Ranveer Singh origin Ranveer Singh meaning Ranveer Singh Entertainment News Ranveer Singh numerology Bollywood News Ranveer Singh pronunciation
Advertisment
Advertisment
Advertisment