बजरंगी भाईजान जैसी हिट फिल्म बनाने वाले करीब खान अब क्रिकेट को लेकर एक मूवी बनाने जा रहे हैं। खबर मिली है कि कबीर साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर फिल्म बनाएंगे, जिसमें कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म में इंडियन क्रिकेट टीम के संघर्ष की कहानी बताई जाएगी। यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म कपिल देव की बायोपिक होगी, क्योंकि वर्ल्ड कप के दौरान कपिल ने अपना और पूरी टीम का परचम लहराया था।
गौरतलब है कि कबीर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में बिज़ी हैं। इस फिल्म में सलमान खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
HIGHLIGHTS
- कबीर खान की अगली फिल्म में रणवीर सिंह कर सकते हैं काम
- कपिल देव का किरदार निभा सकते हैं रणवीर
- इंडियन क्रिकेट टीम के संघर्ष की होगी कहानी
Source : News Nation Bureau