बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह को एक फुटबॉल मैच के दौरान कंधे पर चोट लग गई, लेकिन इससे जोया अख्तर की 'गली बॉय' की शूटिंग में कोई दिक्कत नहीं होगी। वह फिल्म की शूटिंग जारी रखेंगे।
रणवीर के प्रवक्ता ने कहा, 'एक फुटबॉल मैच के दौरान रणवीर सिंह के कंधे पर चोट आई और इसके चलते उन्हें कम से कम एक महीने तक आराम की सलाह दी गई है।'
प्रवक्ता ने कहा, 'रणवीर छुट्टियां नहीं ले रहे हैं और शेड्यूल के अनुसार, 'गली बॉय' की शूटिंग जारी रहेगी।'
ये भी पढ़ें: 'यमला पगला..' में आइटम सॉन्ग करेंगी सोनाक्षी सिन्हा!
'गली बॉय' की कहानी मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में रणवीर स्ट्रीट रैपर की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म साल 2019 में वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी। इसमें आलिया भट्ट लीड एक्ट्रेस हैं।
प्रवक्ता के अनुसार, रणवीर चिकित्सकों से परामर्श ले रहे हैं। डॉक्टर एक-दो दिन में उन्हें बताएंगे कि क्या वह इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन समारोह में प्रस्तुति दे पाएंगे, या नहीं, जिसमें वह फिनाले एक्ट कर रहे हैं।
कार्यक्रम का उद्घाटन सात अप्रैल को होगा।
ये भी पढ़ें: देर रात तक करते हैं पढ़ाई तो एग्जाम में आ सकते हैं खराब मार्क्स!
Source : IANS