दीपिका को इस तस्वीर को देखकर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए रणवीर सिंह, कहा...

दीपिका, रणवीर के साथ फिल्म '83' में काम करते नजर आएंगी.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
दीपिका को इस तस्वीर को देखकर खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए रणवीर सिंह, कहा...

रणवीर सिंह से शादी के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हो गई हैं. वो अक्सर अपनी तस्वीरें अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दीपिका ने अपनी एक तस्वीर को शेयर किया जिसमें वह ग्रीन रंग की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहीं थीं. इस तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "विशिष्ट आकृति धारण करना."

Advertisment
View this post on Instagram

विशिष्ट आकृति धारण करना...💋 wearing:@ashistudio

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका की इस फोटो को देखकर रणवीर भी कमेंट किए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने लिखा "शुद्ध देसी कैप्शन."

View this post on Instagram

A tad bit too late for world environment day!💚 @ashistudio

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बता दें कि दीपिका, रणवीर के साथ फिल्म '83' में काम करते नजर आएंगी. '83' में साल 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत को दिखाया जाएगा. फिल्म में रणवीर, दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे और दीपिका कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभएंगी.

ये भी पढ़ें: शानदार शुरुआत के साथ आगे बढ़ी कबीर सिंह, जानिए पहले दिन की कमाई

दीपिका ने 'छपाक' की शूटिंग भी पूरी कर ली है जहां वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभा रहीं हैं. इस फिल्म में विक्रांत मैसी भी हैं. यह फिल्म अगले साल 10 जनवररी को रिलीज होगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

film-83 Deepika Padukone Ranveer Singh green look
      
Advertisment