/newsnation/media/post_attachments/images/2022/04/24/alia-bhat-64.jpg)
Ranveer Singh ( Photo Credit : Social Media)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने बेहद कम उम्र में अपनी एक बड़ी पहचान बना ली है. इन दिनों एक्टर अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की इस फिल्म का इंतजार फैंस बेहद बेसब्री के साथ कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्टर के साथ आलिया भट्ट भी में लीड रोल में नजर आएंगी. यह फिल्म 13 मई, 2022 को रिलीज हो रही है. हालही में एक्टर ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान अपने करण जौहर और आलिया के रिश्ते पर भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि ये एक फील गु़ड फैमिली एंटरटेनर है.
रणवीर सिंह ने कह डाली बड़ी बात -
आपको बता दें, रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने अपनी इस खास बातचीत में कहा, मैं करण जौहर की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने को लेकर खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. उन्होंने कई कल्ट फिल्में बनाई हैं, जिनको देख कर हम बड़े हुए हैं. फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और इस विधा में उनके पास ऑर्नरशिप है, लेकिन अब इस क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने एक मशहूर कलाकार को साथ रखा है. हर किरदार मेरे लिए इतना किमती है और मुझे इन सभी बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम करने में बहुत मजा आया. इसी के साथ एक्टर ने अपने और आलिया भट्ट के रिश्ते को प्रोफेशनल लेवल का बताया.
यह भी जानिए - मिरर के सामने बैठ करीना कपूर खान ने की ऐसी हरकत, फैंस ने कहा उफ्फ उफ्फ...