Film 83: कपिल देव की अगुवाई में हरिकेन बन रहे हैं रणवीर सिंह, शेयर की फोटो

फिल्म में रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम और चिराग पाटिल भी हैं.

फिल्म में रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम और चिराग पाटिल भी हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Film 83: कपिल देव की अगुवाई में हरिकेन बन रहे हैं रणवीर सिंह, शेयर की फोटो

अभिनेता रणवीर सिंह आगामी फिल्म '83' के लिए मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी कपिल देव के प्रशिक्षण में हरिकेन (तूफान) बनने की तैयारी में हैं. फिल्म 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है.

Advertisment

रणवीर ने शनिवार को धर्मशाला में कपिल के साथ की अपनी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में दोनों को भारतीय क्रिकेट टीम की नीली जर्सी पहने हुए बातें करते देखा जा सकता है. कपिल 'गली बॉय' के अभिनेता को कुछ टिप्स देते हुए मालूम पड़ते हैं.

रणवीर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "हरिकेन बन रहा हूं. कपिल देव. लेजेंड. सफर शुरू..'83'."

फिल्म में रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम और चिराग पाटिल भी हैं. फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होगी. फिल्म '83' अपनी घोषणा के समय से सुर्खियों में छाई हुई है, क्योंकि इस फिल्म के माध्यम से भारतीय क्रिकेट से जुड़े ऐतिहासिक क्षणों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीवित किया जाएगा.

सन् 1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का श्रेय पूर्व कप्तान कपिल देव को जाता है. फिल्म '83' में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में बनेगी.

(इनपुट आईएएनएस से) 

Ranveer Singh film-83 Kapil Dev training
      
Advertisment