/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/27/ranveer-44.jpg)
फिल्म '83' की शूटिंग में व्यस्त अभिनेता रणवीर सिंह ने एक अन्य फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' साईन की है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के लेखक-निर्देशक दिव्यांग ठक्कर हैं. ठक्कर इस फिल्म के साथ अपना डेब्यू करने जा रहे हैं.
अभिनेता ने फिल्म को 'जबरदस्त स्क्रिप्ट' बताया है. इस मनोरंजक फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा हैं. फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी.
Its a ‘miracle script’!!! 😍
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) May 27, 2019
Thrilled to announce my next film - ‘JAYESHBHAI JORDAAR’ 🎥 @yrf#JayeshbhaiJordaarpic.twitter.com/Glo2Mmhh4U
फिल्म के बारे में बताते हुए रणवीर ने कहा, "जयेशभाई..यह जादुई स्क्रिप्ट है. यह फिल्म सिनेमा को प्यार करने वाले वृहत दर्शक वर्ग के लिए है-यह फिल्म सभी के लिए है. यह एक जबरदस्त स्क्रिप्ट है, जिसके लिए यशराज ने मुझे चुना है. फिल्म के लिए बेहतरीन पटकथा देखने के बाद मैंने तुरंत इसके लिए हां कर दी."
'83' के बाद 'जयेशभाई जोरदार' रणवीर की अगली फिल्म होगी, जिसमें अभिनेता भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में दिखेंगे. रणवीर इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री के शीर्ष फिल्मकारों संजय लीला भंसाली, रोहित सेट्ठी, जोया अख्तर और कबीर खान के साथ काम कर चुके हैं.