VIDEO: 'बेफ्रिके' के इस नए गाने में देखें रणवीर-वाणी का बेहतरीन डांस

णवीर और वाणी ने अपने ट्विटर पर इस गाने को शेयर किया है। इससे पहले फिल्म का एक गाना 'लबों का कारोबार' भी रिलीज़ हो चुका है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
VIDEO: 'बेफ्रिके' के इस नए गाने में देखें रणवीर-वाणी का बेहतरीन डांस

'बेफ्रिके' का नया गाना हुआ रिलीज़

रणवीर सिंह और वाणी कपूर की अपकमिंग मूवी बेफ्रिके का नया गाना रिलीज़ हो गया है। 'नशे सी चढ़ गई जिंदगी' इन लाइनों से गाने की शुरुआत हो रही है, जिसमें दोनों एक्टर बेहद बिंदास नज़र आ रहे हैं।

Advertisment

गाने के ट्रेलर में रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने बेहतरीन डांस भी किया है। अरिजीत सिंह की आवाज़ ने गाने को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है।

रणवीर और वाणी ने अपने ट्विटर पर इस गाने को शेयर किया है। बता दें कि इससे पहले फिल्म का एक गाना 'लबों का कारोबार' भी रिलीज़ हो चुका है।

'बेफ्रिके' 9 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होगी। हाल में पेरिस में ऐफिल टावर की पहली मंजिल पर बने बैंक्वेट में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इसमें रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल निभा रहे हैं। वहीं, आदित्य चोपड़ा करीब 8 साल बाद इस फिल्म के जरिए निर्देशन करने जा रहे हैं। बतौर डायरेक्टर ये आदित्य की चौथी फिल्म है।

देखें वीडियो:

 

befikre
      
Advertisment