
'बेफ्रिके' का नया गाना हुआ रिलीज़
रणवीर सिंह और वाणी कपूर की अपकमिंग मूवी बेफ्रिके का नया गाना रिलीज़ हो गया है। 'नशे सी चढ़ गई जिंदगी' इन लाइनों से गाने की शुरुआत हो रही है, जिसमें दोनों एक्टर बेहद बिंदास नज़र आ रहे हैं।
गाने के ट्रेलर में रणवीर सिंह और वाणी कपूर ने बेहतरीन डांस भी किया है। अरिजीत सिंह की आवाज़ ने गाने को और भी ज्यादा खूबसूरत बना दिया है।
रणवीर और वाणी ने अपने ट्विटर पर इस गाने को शेयर किया है। बता दें कि इससे पहले फिल्म का एक गाना 'लबों का कारोबार' भी रिलीज़ हो चुका है।
This Girl's got me Trippin'... https://t.co/uJgdfC9XOD#NasheSiChadhGayi@Vaaniofficial@befikrethefilm
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) October 18, 2016
'बेफ्रिके' 9 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज़ होगी। हाल में पेरिस में ऐफिल टावर की पहली मंजिल पर बने बैंक्वेट में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ। इसमें रणवीर सिंह और वाणी कपूर लीड रोल निभा रहे हैं। वहीं, आदित्य चोपड़ा करीब 8 साल बाद इस फिल्म के जरिए निर्देशन करने जा रहे हैं। बतौर डायरेक्टर ये आदित्य की चौथी फिल्म है।
देखें वीडियो:
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us