Ranveer-Deepika: रणवीर-दीपिका एक बार फिर करेंगे स्क्रीन शेयर, साउथ के ये सितारे भी आएंगे नजर

रणवीर सिंह ने आज अपने आने वाले प्रोजे्कट का टीजर शेयर किया है. इस फिल्म में वह दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे.

author-image
Divya Juyal
New Update
Deepika Ranveer

Ranveer-Deepika( Photo Credit : Social Media)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अक्सर अपने फैंस को कपल गोल्स देते हुए स्पॉट किए जाते हैं. स्टार कपल के कई फैंस हैं. आज हम उन्हीं फैंस के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. बता दें कि, रणवीर और दीपिका एक बार फिर बड़े पर्दे पर स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं. स्टार्स की इस आने वाले प्रोजेक्ट में तृषा और राम चरण जैसे स्टार्स भी शामिल हैं. रणवीर ने अपनी फिल्म पहले टीजर को शेयर किया है. इस बड़े खुलासे के बाद फैंस आनी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि,  दीपिका अपने पति की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराती नजर आ रही हैं. फिर स्क्रीन पर संदेश दिखता है, "कुछ रहस्य रहस्य ही रहने चाहिए." टीजर वीडियो में रणवीर को और राम चरण को ऐजेंट के रूप में देखा जा सकता है. वीडियो में राम चरण को किसी का पीछा करते हुए और तृषा को एक पुलिस स्टेशन में दिखाया गया है, सभी रोमांचकारी संगीत के साथ. रणवीर ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “रहस्य का खुलासा! @showme.the.secret #Showmethesecret पर बड़े खुलासे के लिए बने रहें.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

फैंस ने स्टार-स्टडेड सहयोग पर अपना उत्साह व्यक्त किया. एक फैन ने लिखा, ''रणवीर आपका लुक तो वाह है. आप दोनों को एक बार फिर शानदार परफॉर्मेंस के लिए देखने के लिए एक्साईटेड हूं.'' एक अन्य फैन ने लिखा, "ओएमजी दीपिका, रणवीर और रामचरण...कृपया उन्हें एक फिल्म में कास्ट करें." एक अन्य फैन ने लिखा, "वाह, कुछ वाकई बहुत बढ़िया होने वाला है." 

यह भी पढ़ें - Gadar 2: गदर 2 के मेकर्स की अमीषा पटेल ने खोली पोल, कह डाली ऐसी बात 

रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो, फिलहाल रणवीर करण जौहर द्वारा निर्देशित अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में आलिया भट्ट, शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन भी लीड रोल में हैं. दूसरी ओर, दीपिका के पास पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट हैं, जिनमें 'प्रोजेक्ट के' और 'फाइटर' शामिल हैं. 

Trisha Deepika Padukone Ram Charan Deepika Padukone-Ranveer Singh Ranveer Singh Entertainment News news-nation deepika ranveer new film Deepika Padukone news ranveer singh news bollywood Bollywood News
      
Advertisment