/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/22/ranveerreseption-94.jpg)
करीब 6 साल तक डेट करने के बाद रणवीर और दीपिका एकदूसरे के हो गए. इटली के लेक कोमो में हुए इस शादी में सिर्फ गिने-चुने लोग ही शामिल हुए थे. अब करीब एक सप्ताह के बाद दीपवीर की शादी का रिसेप्शन 21 नवंबर को बैंगलुरू में आयोजित हुआ. बैंगलुरू के लीला पैलेस होटल में हुए इस रिसेप्शन में दीपवीर रॉयल लुक में नजर आए. दोनों बेहद खूबसूरत लग रहे थे.
अब तक दोनों की कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. इन्हीं में से एक ऐसा वीडियो भी है जिसे देखकर आप ये समझ जाएंगे कि दीपिका के लिए रणवीर कितना केयरिंग हैं. दरअसल, शादी के रिेसेप्शन के दौरान स्टेज पर अचानक दीपिका पादुकोण का पल्लू जमीन में उलझ जाता है. जिसके बाद रणवीर तुरंत उनका पल्लू सही करने लगते हैं और जैसे ही यह पल्लू सही हुआ तो उन्होंने सबसे पहले दीपिका को फ्लाइंग किस दिया और उनके पास आकर खड़े हो गए. लेकिन इसे देखने के बाद सामने खड़े कैमरापर्सन्स में से किसी ने उन्हें कहा कि आप तो पल्लू भी संभालने लगे. जिसपर रणवीर कहते हैं कि 'अरे तो हमारी शादी भी हो चुकी है अब कौन करेगा.'
कुछ मिनट के इस वीडियो को देखने के बाद सभी रणवीर की तारीफें कर रहे हैं. इस रिसेप्शन पार्टी में रणवीर गोल्डन वर्क के साथ ब्लैक शेरवानी में दिखे. वहीं प्लेन गोल्डन क्रीम साड़ी में दीपिका नजर आईं. नेशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन में पहुंचे.
अब 28 नवंबर को मुंबई में दूसरा रिसेप्शन होगा. जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स आएंगे. दोनों कपल ने मेहमानों से मेहमानों से आग्रह किया है कि वे अपना गिफ्ट दीपिका के 'द लाइव लव लाफ फाउंडेशन' को दान के रूप में दें. यह फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करता है.
बता दें कि साल 2013 में 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' फिल्म की शूटिंग के बीच इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था.