/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/23/slide-10-20.jpg)
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)
हाल ही में बॉलीवुड के सबसे फेमस कपल ने बड़ा धमाका किया। हम बात कर रहे हैं रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की। जी हां, दोनों ने अपनी शादी की डेट अनाउंस कर दी है। वे 14-15 नवंबर को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर उनकी शादी का इंविटेशन कार्ड और मीम्स खूब वायरल हो रहे हैं तो फैंस और फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से उन्हें जमकर शुभकामनाएं मिल रही हैं। बता दें कि दोनों ही बॉलीवुड के नंबर वन एक्टर्स में से एक हैं, लेकिन कुछ मामलों में दीपिका होने वाले पति रणवीर पर भारी पड़ती नजर आती हैं।
अगर बात करें दीपिका और रणवीर के नेटवर्थ की तो दीपिका इस जमाने की सबसे फेमस एक्ट्रेस हैं। फीस के मामले में वह मेल एक्टर्स को भी पीछे छोड़ देती हैं। 2017 में उनकी कुल कमाई करीब 80 करोड़ रुपये बताई गई, जबकि रणवीर की नेटवर्थ 74 करोड़ रुपये।
ये भी पढ़ें: जिसने तोड़ डाले बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स, उस 'बाहुबली' प्रभास की ये बातें जानते हैं आप?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई में रणवीर का एक सी-फेसिंग फ्लैट है, जिसे उन्होंने 15 करोड़ रुपये में खरीदा था। गोरेगांव में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है। गोवा में भी एक बंगला है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
रणवीर के पास गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है। उनके पास एस्टन मार्टिन रैपिड (3.29 करोड़), लैंड रेंज रोवर (2.05 करोड़), मर्सिडीज बेंच ई क्लास (70 लाख) ऑडी क्यू 5 (59.78 लाख) और मारुती सिआज (10.97 लाख) जैसी कारों का कलेक्शन है। वहीं, 6.8 लाख की विंटेज बाइक भी है।
ये भी पढ़ें: कैंसर से जूझ रहीं सोनाली बेंद्रे एक बार फिर नए लुक में आईं नजर, देखें PHOTOS
दीपिका के पास BMW 5 सीरीज की कई लग्जरी गाड़ियां हैं। इनमें सेडान (64 लाख), ऑडी 8 (1.56 करोड़ और ऑडी क्यू 7 (93.35 लाख) जैसी कार हैं।
Source : News Nation Bureau