/newsnation/media/post_attachments/images/2019/01/01/gullyboys-58.jpg)
रणवीर और आलिया पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे (फाइल फोटो)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड मूवी 'गली ब्वॉय' (Gully Boy) का पहला पोस्टर सामने आ गया है. इस फिल्म को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) डायरेक्ट कर रही हैं. बता दें कि रणवीर और आलिया पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली ब्वॉय का पहला पोस्टर.... इसे जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं, जबकि रितेश सिद्धवानी, जोया अख्तर और फरहान अख्तर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर Simmba की आंधी, तीसरे दिन भी जारी है तूफानी कमाई
Ranveer Singh and Alia Bhatt... First poster of #GullyBoy... Directed by Zoya Akhtar... Produced by Ritesh Sidhwani, Zoya Akhtar and Farhan Akhtar... 14 Feb 2019 release. pic.twitter.com/zT3N4Q32fu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019
यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है.
आलिया भट्ट 'गली ब्वॉय' के अलावा 'कलंक' और 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म में भी नजर आएंगी. वहीं, रणवीर सिंह की 'सिंबा' 28 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.
Source : News Nation Bureau