/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/20/gullyboy-16.jpg)
#GullyBoy में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट (फाइल फोटो)
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली ब्वॉय' (Gully Boy) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दर्शकों ने मूवी को जबरदस्त रिस्पॉन्स देते हुए महज 5 दिनों में 100 करोड़ के आंकड़े के करीब पहुंचा दिया है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि फिल्म ने गुरुवार को 19 करोड़ 40 लाख, शुक्रवार को 13 करोड़ 10 लाख, शनिवार को 18 करोड़ 65 लाख, रविवार को 21 करोड़ 30 लाख और सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद 8 करोड़ 65 लाख रुपये कमाए.
ये भी पढ़ें: Pulwama Attack: 'टोटल धमाल' के बाद अब ये फिल्में पाकिस्तान में नहीं होगी रिलीज
'गली ब्वॉय' ने अब तक कुल 81 करोड़ 10 लाख का आंकड़ा छू लिया है. फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो यह मूवी 8वें दिन तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है.
#GullyBoy shows a solid hold on Mon
... Expectedly, metros are driving the biz... Should hit ₹ 💯 cr on Thu ... Mumbai circuit is the front runner ... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr. Total: ₹ 81.10 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019
बता दें कि रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. #GullyBoy रणवीर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है. उनकी फिल्म 'सिंबा' पहली सबसे बड़ी ओपनर मूवी है, जबकि 'पद्मावत' तीसरे नंबर पर है.
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित 'गली ब्वॉय' में आलिया भट्ट और कल्कि कोचलिन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म भारतीय स्ट्रीट रैपर्स और उनके संघर्षो पर आधारित है. फिल्म में अंडरग्राउंड रैपर की भूमिका निभा रहे रणवीर ने पहले कहा था कि वह इस कहानी के करीब हैं.
Source : News Nation Bureau