/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/24/ranveer-59.jpg)
रणवीर सिंह (फोटो: Twitter)
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली ब्वॉय' को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने शुरुआत में तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की, लेकिन धीरे-धीरे कलेक्शन का ग्राफ नीचे गिरने लगा. अब एक बार फिर दर्शक 'गली ब्वॉय' देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं, जिसकी वजह से फिल्म को 80.77 फीसदी का ग्रोथ मिला है.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि रिलीज के दूसरे शुक्रवार और शनिवार को मेट्रो सिटीज में 'गली ब्वॉय' को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 3.90 करोड़ रुपये कमाए, जबकि शनिवार को 7 करोड़ 5 लाख रुपये का कलेक्शन हुआ.
ये भी पढ़ें: श्रीदेवी ने फिल्म इंडस्ट्री को दिए जिंदगी के 50 साल, हिंदी सिनेमा की थीं 'फीमेल सुपरस्टार'
#GullyBoy is back on track... Records 80.77% growth on
Sat ... Metros - in Mumbai circuit specifically - are calling the shots... Fri 3.90 cr, Sat 7.05 cr. Total: ₹ 111.25 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) February 24, 2019
#GullyBoy 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अब तक कुल 111.25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ है.
यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. इसमें रणवीर सिंह और आलिया के अलावा कल्कि कोचलिन भी हैं.
इस फिल्म को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) ने डायरेक्ट किया है. यह पहली बार है, जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है.
Source : News Nation Bureau