/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/25/ranveer-99.jpg)
Gully Boy में रणवीर सिंह (फोटो: Instagram)
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की 'गली ब्वॉय' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिरता जा रहा है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया, लेकिन दूसरे वीकेंड में महज 18 करोड़ रुपये ही जुटा सकी.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 3 करोड़ 90 लाख, शनिवार को 7 करोड़ 5 लाख और रविवार को 7 करोड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह पहले वीकेंड 100.30 और दूसरे हफ्ते 18.05 करोड़ कमाए. फिल्म ने कुल ₹ 118.35 करोड़ जुटाए हैं.
ये भी पढ़ें: Oscar से ऋषि कपूर का भी है कनेक्शन, इंटरनेट पर वायरल हुई ये फोटो
#GullyBoy biz at a glance...
Week 1: ₹ 100.30 cr
Weekend 2: ₹ 18.05 cr
Total: ₹ 118.35 cr
India biz.— taran adarsh (@taran_adarsh) February 25, 2019
बता दें कि 'गली ब्वॉय' 14 फरवरी 2018 को रिलीज हुई थी. इसमें रणवीर ने मुंबई में रहने वाले एक रैपर का किरदार निभाया है. आलिया भट्ट उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं.
Source : News Nation Bureau