'गली बॉय' के अभिनेता रणवीर सिंह को इस रैपर ने कहा- जंगल का राजा

गली बॉय में पहली बार रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर दिखेंगे.

गली बॉय में पहली बार रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर दिखेंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'गली बॉय' के अभिनेता रणवीर सिंह को इस रैपर ने कहा- जंगल का राजा

रैपर स्लो चीता ने कहा है कि अभिनेता रणवीर सिंह हमारे देश के एक बेहद खास प्रतिभा हैं. रैपर आगामी फिल्म 'गली बॉय' में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगे. 'गली बॉय' में रणवीर सिंह के साथ काम करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "जोया अख्तर, रणवीर और आलिया भट्ट के साथ काम करने का मौका मिलना सौभाग्य है. वे सभी बहुत खास हैं."

Advertisment

स्लो चीता, जिनका असली नाम चैतन्य शर्मा है, ने कहा, "मैंने रणवीर के साथ कई दृश्य किए हैं और मुझे लगता है कि वह सबसे खास प्रतिभा हैं, जो हमारे देश के पास लंबे समय के लिए हैं और मुझे नहीं लगता कि लंबे समय तक और कोई इस स्थान को ले सकता है. वह जंगल के राजा हैं."

उन्होंने जोया अख्तर के बारे में कहा, "वह बतौर निर्देशिका जादुई शख्सियत हैं और उनके साथ काम करना शानदार अनुभव है."

यह फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी. खबरों की मानें तो यह फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर के जीवन पर आधारित है. रणवीर सिंह और आलिया के अलावा इस वीडियो में कल्कि कोचलिन भी हैं.

इस फिल्म को जोया अख्तर (Zoya Akhtar) डायरेक्ट कर रही हैं. ये पहली बार है जब रणवीर और आलिया सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह ने रैप भी सीखा है.

(इनपुट आईएएनएस से)

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh Alia Bhatt Gully Boy Rapper Slow Cheeta
Advertisment