/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/16/ranveer3-66.jpg)
बॉलीवुड की सबसे बड़ी शादीयों में से एक रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी अब खत्म हो चुकी है. इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से हुई इस शादी में बेहद गिने चुने लोग ही शामिल हुए. शादी के बाद दीपवीर 18 नवंबर को भारत वापस लौट आएंगे. दोनों के स्वागत के लिए घर को शानदार तरीके से सजाया गया है. घर के चारों तरफ खूबसूरत लाइट्स लगाई गई है.
ये भी पढ़े: सिंधी रीति रिवाज से संपन्न हुई दीपिका-रणवीर की शादी, देंखे पहली तस्वीरें
बता दें कि इटली में हुई शादी के बाद दीपवीर भारत में दो अलग-अलग जगहों पर पार्टी देंगे. बेंगलुरु में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को विवाह का रिसेप्शन होगा. वहीं फिल्मी दुनिया के लोगों के लिए एक दिसंबर को अलग से पार्टी रखी गई है. दोनों ने अपने मेहमानों से आग्रह किया है कि वे अपना गिफ्ट दीपिका के 'द लाइव लव लाफ फाउंडेशन' को दान के रूप में दें. यह फाउंडेशन मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने का काम करता है.
#WATCH: Residence of Ranveer Singh decked up in Mumbai. He tied the knot with Deepika Padukone in a two-day function on November 14-15 in Italy's Lombardy at Villa del Balbianello at Lake Como. pic.twitter.com/AZoJCbWVHp
— ANI (@ANI) November 15, 2018
गायिका हर्षदीप कौर ने संजोय दास, बाबी पाठक और फिरोज खान के साथ समारोह में गीत-संगीत से समा बांधा. बता दें कि साल 2013 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' फिल्म की शूटिंग के बीच इन दोनों का प्यार परवान चढ़ा था. छह साल लंबे प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने शादी कर ली.
Source : News Nation Bureau