/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/19/ranu-monda-40.jpg)
लता मंगेशकर के सॉन्ग एक प्यार का नगमा को गाकर रातों-रात चर्चा में आईं रानू मंडल अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. सोशल मीडिया सेंशेसन रानू मंडल की आवाज का आज हर कोई दीवाना है. एक के बाद एक करके हिमेश के साथ उनके कई गाने भी सामने आ चुके हैं.
हाल ही में रानू का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें रानू सड़क पर गाना गाती हुई दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को देखकर आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि रानू का वीडियो उस दौर का है जब उनकी माली हालत ठीक नहीं थी. वह गाना गाकर अपना पेट पालती थीं. वीडियो में रानू 'भूलेगा दिल, जिस दिन तुम्हें, वो दिन जिंदगी का आखिरी दिन होगा' गाने को गा रही हैं.
यह भी पढ़ें: इस दिन रिलीज होगी इरफान खान की अंग्रजी मीडियम और जान्हवी कपूर की रुही आफ्जा
ऐसा क्या हुआ की सड़क पर झोला लेकर गाने को मजबूर हो गईं #रानुमंडल#ranumondal#ranumandalpic.twitter.com/ULe13Fz50g
— Whats In The News (@_whatsinthenews) September 19, 2019
अपने एक इटरव्यू में रानू ने बताया था कि वह 20 सालों से गाना गा रही हैं. वह क्लबों में गाया करती थीं जो कि उनके पति और ससुराल वालों को पसंद नहीं था. हाल ही में रानू मंडल के मैनेजर तपन ने बताया कि रानू को अब तक सिर्फ 50 हजार रुपए मिले हैं.जो सोनी टेलीविजन ने उन्हें दिए थे. इसके अलावा उन्हें अभी तक एक रुपया भी नहीं मिला है.
Source : News Nation Bureau