/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/30/ranu-mondal-62.jpg)
रानू मंडल (फाइल फोटो)
देखते ही देखते अपनी सुरीली आवाज के दम पर सिंगिंग स्टार बन चुकी रानू मंडल (Ranu Mondal) अब सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. एक के बाद एक करके उनके पास कई सिंगिंग ऑफर्स भी आ रहे हैं. रानू बॉलीवुड में भी अपने गाने से डेब्यू कर चुकी हैं उन्हें यह पहला मौका हिमेश (Himesh Reshammiya) ने अपनी अगली फिल्म में दिया है.
रानू को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में तरह-तरह के खुलासे किए जा रहे हैं. हाल में एक दावा रानू की शादी को लेकर भी किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रानू की दो शादियां हुई थीं. खबर है कि रानू का पहला पति पश्चिम बंगाल से था. रानू बहुत कम उम्र से ही क्लब में गाना गाया करती थी. ये बात रानू के ससुराल वालों को बिल्कुल पसंद नहीं आई. इसकी वजह से रानू की उलके पति से दूरियां बढ़ने लगीं और रानू के पति ने उनको छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- थम नहीं रहा है मिशन मंगल की कमाई का तूफान, कमा लिए हैं इतने करोड़
शादी टूटने के बाद रानू बुरी तरह टूट गईं और साल 2000 के आस-पास मुंबई चली आईं. मुंबई आकर उन्हें सुपरस्टार फिरोज खान (Feroz Khan) के घर काम किया. कुछ समय बीता और रानू की मुलाकात बबलू मंडल से हुई. बबलू बंगाल के ही रहने वाले थे और दोनों ने शादी कर ली.
बबलू एक होटल में काम करते थे. लेकिन किसी वजह से साल 2003 में ही बबलू की मृत्यु हो गई. पति की मौत के बाद रानू पश्चिम बंगाल के बारपेटा टाउन स्थित राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर ही अपना गुजारा कर रही थीं. लेकिन अब उनकी किस्मत बिल्कुल बदल चुकी है.
यह भी पढ़ें- उर्मिला मातोंडकर को सता रही है सास-ससुर की चिंता, आर्टिकल 370 पर कही ये बात
हिमेश रेशमियां (Himesh Reshammiya) ने इंस्टाग्राम पर रानू वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में रानू गाना रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं. हिमेश के इस वीडियो को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर मीम्स बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये मीम्स छाए हुए हैं. इन मीम्स में लोग रानू मंडल की नकल कर रहे हैं.
New Meme video is out now..https://t.co/Zulrfa8aKh
drop a like if u like https://t.co/Zulrfa8aKh
— Creative Sanghamitra (@tora1986) August 28, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो