New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/29/ranu-mondal-viral-67.jpg)
रानू मंडल (फोटो- वीडियो ग्रैब)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
रानू मंडल (फोटो- वीडियो ग्रैब)
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक महिला का गाना गाते हुए वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) द्वारा गाया हुआ गाना 'एक प्यार का नगमा' गा रही थी. रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली इस महिला का नाम रानू मंडल (Ranu Mondal) है. जिसको अब सारा हिंदुस्तान जानता है. रानू बॉलीवुड में भी अपने गाने से डेब्यू कर चुकी हैं उन्हें यह पहला मौका हिमेश (Himesh Reshammiya) ने अपनी अगली फिल्म में दिया है.
यह भी पढ़ें- Prasthanam Trailer: फिल्म 'प्रस्थानम' के ट्रेलर में दिखा जबर्दस्त पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा
हिमेश रेशमियां (Himesh Reshammiya) ने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में रानू गाना रिकॉर्ड करती नजर आ रही हैं. हिमेश के इस वीडियो को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस पर मीम्स बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये मीम्स छाए हुए हैं. इन मीम्स में लोग रानू मंडल की नकल कर रहे हैं. यहां देखिेए सोशल मीडिया पर छाए हुए मीम्स.
New Meme video is out now..https://t.co/Zulrfa8aKh
drop a like if u like https://t.co/Zulrfa8aKh
— Creative Sanghamitra (@tora1986) August 28, 2019
Latest version of RANU MANDAL.💜😍🙈😬😊#FeelingLost pic.twitter.com/AJ1boWFI8K
— Sir PayareLal (@SirPayareLal) August 28, 2019
बता दें कि साल 1972 में रिलीज हुआ सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा है' फिल्म शोर का है. गाने को लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और मुकेश ने मिलकर गाया था. महिला की आवाज में गाए हुए इस गाने ने सोशल मीडिया खूब वाहवाही लूटी थी. देखते ही देखते रानू मंडल (Ranu Mondal) महिला अपने गाने की वजह से रातों-रात स्टार बन गई.
यह भी पढ़ें- सोहा अली खान ने बेटी इनाया की इस आदत का किया खुलासा
पति की मौत के बाद रानू पश्चिम बंगाल के बारपेटा टाउन स्थित राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर ही अपना गुजारा कर रही थीं लेकिन अब उनकी किस्मत बदलने जा रही है. रानू को मुंबई के इस सिंगिग शो ने इन्वाइट किया है. इसके साथ ही रानू अब हिमेश की फिल्म में गाती भी नजर आएंगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो