/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/01/image-8-46.jpg)
Rani Mukerji ( Photo Credit : Social Media)
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) फिल्म जगत का बड़ा चेहरा हैं. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया. हाल ही में वो 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक ऐसी मां किरदार निभाया है कि वो अपने बच्चों के लिए नॉर्वे सरकार तक से लड़ जाती हैं. रानी और निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) की एक बेटी आदिरा है, जो अभी महज आठ साल की है, लेकिन आज तक उनकी लाडली को किसी ने सार्वजनिक तौर से नहीं देखा. हालांकि फैंस उन्हें देखने की चाहत रखते हैं. रानी और आदित्य अपनी बेटी को लेकर थोड़े प्रोटेक्टिव हैं. और बेहद निजी व्यक्ति है इसी वजह से उन्होंने अपनी बेटी को लाइमलाइट से दूर रखा है.
यह भी पढ़ें : Adnan Sami : लता दीदी को याद कर भावुक हुए अदनान सामी, कही ये बात...
आपको बता दें कि हाल ही में करीना कपूर के शो 'व्हाट वीमेन वॉन्ट' पर बातचीत करते हुए रानी ने बताया कि कैसे वो इतने सालों से अपनी बेटी को मीडिया की चकाचौंध से दूर रखने में कामयाब रही हैं. जब करीना ने कहा कि उन्हें यकीन है कि ऐसा करने के लिए एक सुपर पावर की जरूरत है ? तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा, 'मैं उन्हें बहुत प्यार से कहती हूं, कृपया बच्ची की तस्वीरें न लें और वे नहीं लेते . वे बहुत प्यारे हैं. और वे शुरू से ही ऐसे ही रहे हैं. क्योंकि वे जानते हैं कि आदि एक निजी व्यक्ति है, मैं एक निजी व्यक्ति हूं.'
रानी ने यह भी बताया कि कैसे वो और उनके पति आदिरा को सामान्य बचपन देने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए आदिरा के लिए स्कूल में एक सामान्य परवरिश बहुत महत्वपूर्ण थी. क्योंकि जब आप प्रसिद्ध माता-पिता के बच्चे होते हैं तो सामान्य रूप से एक बच्चे पर पहले से ही इतना ध्यान दिया जाता है. मेरे लिए आदिरा को बनाना महत्वपूर्ण था. महसूस करें कि वह इस वजह से खास नहीं है कि वो किसके लिए पैदा हुई है. उसे खुद को खास बनाना होगा कि वो जीवन में क्या करेगी.' रानी के इसी अंदाज के चलते लोग उनके कायल हैं.