चीन में भारतीय फिल्‍में गाड़ रही झंडे, आमिर के बाद अब छा गईं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' ने चीन में अपनी रिलीज के 19 दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने वहां करीब 136.32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' ने चीन में अपनी रिलीज के 19 दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने वहां करीब 136.32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
चीन में भारतीय फिल्‍में गाड़ रही झंडे, आमिर के बाद अब छा गईं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)

रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' ने चीन में अपनी रिलीज के 19 दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिल्म ने वहां करीब 136.32 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ के पार हो गया है।

Advertisment

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 12: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए घरवालों ने खरीदा टिकट, फिर देखें क्या हुआ

चीन में कमाई के मामले में छठी फिल्म बनी 'हिचकी'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हिचकी' चीन में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली छठी हिंदी फिल्म बन गई है।

इन फिल्मों ने किया ये कारनामा

इसके पहले आमिर खान की 'दंगल', 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'पीके', सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' और इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' ने यह कारनामा किया है।

'हिचकी' भारत में 23 मार्च 2018 को रिलीज हुई थी। वहीं, चीन में इसे 12 अक्टूबर को रिलीज किया गया।

फिल्म की सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसे ताइवान और हॉन्गकॉन्ग में रिलीज करने का प्लान बनाया है। इस फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है।

Source : News Nation Bureau

Rani Mukherjee Hichki
      
Advertisment