logo-image

रानी मुखर्जी अपने बर्थडे पर फैंस को देंगी ये खास तोहफा

रानी मुखर्जी रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस से रूबरू होंगी. वैसे तो रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं लेकिन अपने जन्मदिन पर वे यशराज फिल्म्स के अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए प्रशंसकों से बात करेंगी

Updated on: 19 Mar 2021, 12:03 PM

highlights

  • रानी मुखर्जी 21 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी
  • रानी सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखती हैं
  • रानी यशराज के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के जरिए फैंस से रूबरू होंगी

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपने बर्थडे से पहले ही फैंस को एक खास तोहफा दिया है. रानी मुखर्जी रविवार को अपने जन्मदिन के मौके पर अपने फैंस से रूबरू होंगी. वैसे तो रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं लेकिन अपने जन्मदिन पर वे यशराज फिल्म्स के अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए प्रशंसकों से बात करेंगी. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) कहती हैं, 'चूंकि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं और मैं अपने प्रशंसकों के साथ समय बिताना चाहती हूं क्योंकि वे सालों से मेरे लिए बड़े सपोर्ट सिस्टम की तरह रहे हैं. ऐसे में इस वार्षिक सोशल मीडिया इंटरैक्शन के जरिए मैं उनसे जुड़ूंगी.'

यह भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'The Big Bull' का दमदार ट्रेलर रिलीज, देखें Video

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने आगे कहा कि उन्हें हमेशा अपने फैंस से प्यार और प्रेरणा मिली है और वह उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहती हैं. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने कहा, 'मैं अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाने से पहले मैं अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने को लेकर उत्सुक हूं. उनके प्यार और अथक समर्थन ने मुझे प्रेरित किया और मेरी सभी फिल्मों को पसंद किया. लिहाजा यह बातचीत मेरी ओर से उन्हें धन्यवाद देने का एक तरीका है.' यश राज फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी भी दी गई है.

यह भी पढ़ें: एंजेलिना जोली ने पूर्व पति ब्रैड पिट पर लगाया मारपीट का आरोप

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yash Raj Films (@yrf)

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म 'बंटी और बबली 2' में दिखाई देंगी, जो 2005 की सुपरहिट 'बंटी और बबली' की अगली फिल्म है. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने बड़े पर्दे पर अपनी अलग पहचान बनाई हैं. रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने साल 1997 में फिल्‍म 'राजा की आयेगी बारात' से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्‍यू किया था. फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर नहीं चल पाई, लेकिन दर्शकों ने रानी के किरदार को खूब सराहा. इसके एक साल बाद ही रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने 1998 में आमिर खान के साथ विक्रम भट्ट की फिल्म 'गुलाम' की थी. इसके बाद साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने रानी को बॉलीवुड की ऊंचाइयों पर चढ़ा दिया.