इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं रानी मुखर्जी

रानी ने साल 1997 में 'राजा की आएगी बारात' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।

रानी ने साल 1997 में 'राजा की आएगी बारात' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करने वाली हैं रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी (फाइल फोटो)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी जल्द ही फिल्मों में कमबैक करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म हिचकी से वह एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। उनकी आखिरी फिल्म मर्दानी तीन साल पहले रिलीज हुई थी।

Advertisment

रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी की और साल 2015 में उन्होंने बेटी आदिरा को जन्म दिया। आदिरा के एक साल का होने के बाद रानी बॉलीवुड में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह ऐसी स्क्रिप्ट की तलाश कर रही थीं, जो उन्हें चैलेंज कर सके और उन्हें हिचकी मिल गई।

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह इन दिनों यहां कर रहे हैं शूटिंग, जानें क्यों जल्दी खत्म करना चाहते हैं काम

साल 1997 में रानी ने 'राजा की आएगी बारात' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ कुछ होता है, वीर-ज़ारा, बंटी और बबली, साथिया, नो वन किल्ड जेसिका, साथिया और हम-तुम जैसी हिट फिल्में दी।

ये भी पढ़ें: 'चायवाले' दोस्त को मिलकर धोनी ने लगाया गले और ले गये डिनर पर

Source : News Nation Bureau

News in Hindi Rani Mukherjee Hichki
      
Advertisment