बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने मां बनने के बाद पहली बार कैमरे का सामना किया। उन्होंने यहां अपनी कमबैक फिल्म 'हिचकी' की शूटिंग शुरू कर दी है। यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से यह घोषणा की।
रानी कैमरे के सामने पीठ किए काले लंबे बालों में नजर आ रही हैं, जबकि उन्होंने लिखा है - आज से शूटिंग शुरू।
'मर्दानी' में महिला पुलिसकर्मी की भूमिका से धमाल मचा चुकीं अभिनेत्री ने मां बनने के बाद कुछ समय के लिए पर्दे से दूरी बना ली थी। वह पति और फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा के साथ आदिरा की मां हैं।
ये भी पढ़ें: पार्टी में आपस में भिड़े फरहान अख्तर और आदित्य रॉय कपूर, क्या श्रद्धा कपूर हैं इसकी वजह?
इसके बाद वह अच्छी फिल्म के साथ वापसी करना चाहती थीं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'हिचकी' सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा और मनीश शर्मा द्वारा निर्देशित है।
फिल्म में रानी एक सकारात्मक और प्रेरणादायक महिला की भूमिका में हैं, जो अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लेती हैं। इससे पहले इस संबंध में रानी ने कहा, 'मैं एक ऐसे स्क्रिप्ट की तलाश में थी जो मुझे चुनौती दे सके और मुझे 'हिचकी' मिल गई।'
ये भी पढ़ें: जानिए, क्यों तनाव है आपकी दिमागी सेहत के लिए खतरनाक?
रानी ने कहा, 'हिचकी एक सकारात्मक कहानी है और मैंने इसमें काम करने का फैसला कर लिया।'
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
HIGHLIGHTS
- फिल्म में प्रेरणादायक महिला की भूमिका निभा रही हैं रानी
- यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही है 'हिचकी'
Source : IANS