/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/11/60-opu.jpg)
एक्ट्रेस रानी मुख़र्जी (ट्विटर)
अपने दमदार अभिनय से दिलों पर छाप छोड़ जाने वाली एक्ट्रेस रानी मुख़र्जी की फिल्म 'हिचकी' का नया पोस्टर रिलीज़ हो गया है। 'मर्दानी' में महिला पुलिसकर्मी की भूमिका से धमाल मचा चुकीं अभिनेत्री ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नज़र आएगी।
'हिचकी' के नए पोस्टर में टीचर रानी मुखर्जी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं वहीं उनके दोनो ओर स्टूडेंट्स अलग-अलग पोज़ में नज़र आ रहे है।
New poster of #Hichki...Stars Rani Mukerji... Siddharth P Malhotra directs... Produced by Maneesh Sharma... Presented by Aditya Chopra... 23 March 2018 release. pic.twitter.com/fe4pU5cqF6
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2018
रानी मुख़र्जी की आगामी फिल्म 'हिचकी' का शानदार ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। फिल्म के ट्रेलर में बेहद ही खूबसूरती से एक टीचर और उसके संघर्ष को दिखाया गया है।
और पढ़ें: दिमाग की कंफ्यूज तारों को जोड़ने आई रानी मुखर्जी, 'हिचकी' का शानदार ट्रेलर रिलीज
'हिचकी' में रानी मुख़र्जी हकलाती हुई टीचर के किरदार में है। फिल्म 23 फरवरी के बजाए अब 23 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में रानी एक सकारात्मक और प्रेरणादायक महिला की भूमिका में हैं, जो अपनी कमजोरी को अपनी सबसे बड़ी ताकत बना लेती हैं।
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही 'हिचकी' सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा और मनीश शर्मा द्वारा निर्देशित है। हिचकी फिल्म को रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है।
और पढ़ें: इलाज के बाद बिग बी को अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस के लिए लिखी कविता
Source : News Nation Bureau