23 साल पुरानी यादों को ताजा करके इमोशनल हुईं रानी मुखर्जी, कहा- मेरे पिता का ऑपरेशन

अशोक गायकवाड़ द्वारा निर्देशित 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' दुष्कर्म के संवेदनशील विषय पर आधारित थी.

अशोक गायकवाड़ द्वारा निर्देशित 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' दुष्कर्म के संवेदनशील विषय पर आधारित थी.

author-image
Vivek Kumar
New Update
23 साल पुरानी यादों को ताजा करके इमोशनल हुईं रानी मुखर्जी, कहा- मेरे पिता का ऑपरेशन

Rani Mukerji( Photo Credit : YouTube Image)

रानी मुखर्जी की पहली बॉलीवुड फीचर फिल्म 'राजा की आएगी बारात' को रिलीज हुए पूरे 23 साल हो गए हैं. पुरानी यादों को ताजा करते हुए रानी ने बताया कि इस फिल्म की रिलीज के समय वह एक पारिवारिक संकट का सामना कर रही थीं.

Advertisment

रानी मुखर्जी ने कहा, "मेरी सबसे यादगार बात 'राजा की आएगी बारात' के रिलीज वाले दिन की है, जब मेरे पिताजी (दिवंगत फिल्म निर्माता राम मुखर्जी) का बाईपास ऑपरेशन होना था. वह ब्रीच कैंडी में भर्ती थे और ऑपरेशन के लिए जाने के इच्छुक नहीं थे. वह मेरी फिल्म की रिलीज का इंतजार करना चाहते थे. मैंने उस समय उनसे कहा था कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि उन्हें सर्जरी करानी चाहिए."

अशोक गायकवाड़ द्वारा निर्देशित 1996 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' दुष्कर्म के संवेदनशील विषय पर आधारित थी.

रानी ने कहा, "वह सर्जरी के लिए गए थे और लगभग एक या दो दिनों के लिए आईसीयू में बेहोश रहे थे. जब वह ठीक हुए और होश में आए तो उन्होंने पहली बात फिल्म की रिलीज के बारे में पूछी. उन्होंने पूछा कि फिल्म कैसा कर रही है."

रानी ने कहा कि फिल्म में उनके प्रदर्शन को देखकर उनके पिता रो दिए थे.

रानी फिलहाल अपनी नई फिल्म 'मदार्नी-2' की रिलीज की तैयारी कर रही हैं. गोपी पुथरान निर्देशित फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.

Source : IANS

Rani Mukerji Raja Ki Aayegi Baarat
      
Advertisment