Kuch-Kuch Hota Hai: मिनी ड्रेस पहनने को लेकर बहुत डरी हुई थीं रानी, फिर कैसे किया डांस...?

रानी मुखर्जी ने खुलासा किया कि कुछ-कुछ होता है में वो मिनी ड्रेस को पहनते वक्त बुरी तरह डरी हुई थीं.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rani Mukerji In Kuch Kuch Hota Hai

Rani Mukerji In Kuch Kuch Hota Hai( Photo Credit : Social Media)

Rani Mukerji In Kuch Kuch Hota Hai: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में रानी 'टीना' के रोल में छा गई थीं. एक्ट्रेस काफी कूल और स्टाइलिश लुक में नजर आई थीं. फिल्म के गाने जितने सुपरहिट थे उतने ही रानी की मिनी ड्रेसेज भी. कुछ-कुछ होता है के कॉलेज एंथम 'कोई मिल गया' में रानी ने एक शिमर ब्लू ड्रेस पहनी थी जो आज भी आइकॉनिक बनी हुई है. हालांकि, फिल्म रिलीज के पूरे 23 साल बाद एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि इस ड्रेस को पहनते वक्त वो बुरी तरह डरी हुई थीं. 

Advertisment

मिनी ड्रेस में अनकंफर्टेबल थीं रानी
हाल में रानी मुखर्जी के एक चैट शो में 'कुछ-कुछ होता है' में पहने गए अपने आउटफिट्स को लेकर बात की थी. एक्ट्रेस ने बताया कि, उनके लिए ये मिनी ड्रेसेज पहनना काफी अनकंफर्टेबल था. हालांकि, उन्होंने इसे पहने और फ्लॉन्ट भी किया. रानी की इस बात पर उनकी को-स्टार काजोल भी सहमती जताती नजर आईं. 

यह भी पढ़ें- Bigg Boss 13: शहनाज गिल थीं बिग बॉस की सबसे सस्ती कंटेस्टेंट, एक्ट्रेस ने सालों बाद किया खुलासा

काजोल ने की रानी की तारीफ
यहां काजोल ने कुछ-कुछ होता है में रानी के आउटफिट को लेकर जमकर तारीफ की. काजोल ने कहा कि, जब मैंने सेट पर रानी को उस ड्रेस में देखा तो सोचा ये शायद इसमें हिल भी नहीं पाएगी तो डांस कैसे करेगी. लेकिन वो शानदार थीं और उन्होंने बहुत ही बेहतरीन तरीके से परफॉर्म किया. उस मिनी ड्रेस में भी वो काफी ग्रेसफुल थीं.  

पहली बार पहनी थी इतनी छोटी ड्रेस
काजोल की बात पर हामी भरते हुए रानी ने बताया कि, मुझे सच में नहीं पता था कि उस ड्रेस के साथ मैं क्या करने वाली हूं. मैं उस वक्त सिर्फ 17 साल की थी और मैंने कभी वैसे छोटे कपड़े भी नहीं पहने थे. जब करण और मनीष मल्होत्रा मेरे पास आए तो ये एक गाउन जैसा था, दिन ब दिन ये गाउन छोटा होता गया और जिस दिन गाना शूट होना था उस दिन मुझे वो मिनी ड्रेस पहनने को दी गई. जब कैमारमैन मेरे लिए वो ड्रेस लेकर आए तो वो खुद कहने लगे कि ये शायद सना (सना सईद, फिल्म में रानी की बेटी का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस) बेबी के लिए है. फिर उन्हें बताया गया कि नहीं ये रानी के लिए और इस बात पर मेरा झगड़ा हो गया था. 

रानी ने आगे बताया कि, मैंने वो ड्रेस पहना जो काफी टाइट था और पूरा गाना परफॉर्म किया. क्योंकि सारी चीजें तय हो चुकी थीं. 

बता दें कि, करण जौहर के डायरेक्शन में बनी 'कुछ-कुछ होता है' अपने जमाने की सुपरहिट फिल्म रही है. फिल्म में शाहरुख खान राहुल के करेक्टर में थे और काजोल अंजलि वहीं रानी टीना का रोल प्ले करती नजर आई थीं. आज भी फिल्म का म्यूजिक और स्टोरी दर्शकों की पहली पसंद है. ये फिल्म 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी. 

Rani Mukerji as Tina Bollywood News in Hindi Shah Rukh Khan Rani Mukerji on mini dress Manish Malhotra Rani Mukerji Kajol karan-johar kuch kuch hota hai outfits Kuch Kuch Hota Hai Bollywood News
      
Advertisment