/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/30/rani-mukherjee-96.jpg)
पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) ने अपनी फिल्म 'मर्दानी-2' की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म से आज उनका पहला लुक रिवील कर दिया गया है. 'मर्दानी' के सीक्वल में रानी एक बार फिर पुलिस के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म के इस फर्स्ट लुक में रानी पुलिस की वर्दी में नजर आ रही हैं. इसके निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक गोपी पुथरन हैं.
इस फिल्म में रानी के किरदार का नाम शिवानी शिवाजी रॉय होगा. जो एक ऐसे विलेन से भिड़ेंगी जो बेहद क्रूर है और उसे भगवान का डर भी नहीं है. 'मर्दानी' 2014 में रिलीज हुई थी जिसमें रानी ने शिवानी रॉय नामक एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाया था जो नाबालिग लड़कियों की तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करती हैं.
Here's the first look... Rani Mukerji in #Mardaani2... Directed by Gopi Puthran... Produced by Aditya Chopra... 2019 release. pic.twitter.com/xtaCofVbU3
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 30, 2019
बता दें कि मर्दानी को खासतौर पर आदित्य चोपड़ा ने रानी मुखर्जी के लिए बनाया था. आदित्य और रानी ने 21 अप्रैल 2014 को शादी की थी. वैसे कुछ टाइम पहले रानी की फिल्म हिचकी रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए रानी ने काफी लंबे समय बाद कमबैक किया. फिल्म में रानी एक टीचर की भूमिका में दिखी थीं.