अपने दमदार अभिनय से कम समय में इंडस्ट्री की क्वीन बनने वाली कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रंगून' जल्द रिलीज होने वाली है। इससे पहले कंगना रनौत ने लव और रिलेशनशिप के टॉपिक पर महिलाओं को कुछ सुझाव दिए हैं।
लव और रिलेशनशिप पर बात करते हुए कंगना रनौत ने एक वेबसाइट से कहा, 'प्यार को कभी भी अपनी कमजोरी न बनने दें। फ्री सोच के साथ आप हमेशा खुश रहने की कोशिश करें।'
'क्वीन' फिल्म की अभिनेत्री ने कहा, 'गर्ल्स और वुमंस को यह पता होना चाहिए कि उन्हें अपने आपको कैसे प्रोटेक्ट करना है और कब हां और न कहना है।'
अभिनेत्री ने कहा, 'एेसा देखा जाता है कि कई बार डिप्रेशन में जाने के कारण सुसाइड करने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन एेसा बिलकुल भी न करें। सिर्फ अपने आप से प्यार करें।'
ये भी पढ़ें, शाहिद कपूर ने कहा, मेरे और कंगना में नहीं है कोई विवाद
कंगना रनौत की फिल्म 'रंगून' 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है। 'रंगून' में कंगना मिस जूलिया का रोल कर रही हैं।
पिछले साल कंगना रनौत की कोई भी फिल्म पर्दे नहीं आई थी। पिछले साल वह 'तनु वेड्स मनु रिर्टन' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित की गई थी।
Source : News Nation Bureau