अभिनेता रणधीर कपूर ने अपनी बेटी और अभिनेत्री करिश्मा कपूर के साथ अपने भाई ऋषि कपूर से मुलाकात की जो न्यूयॉर्क में अपना इलाज करवा रहे हैं. ऋषि की पत्नी और अभिनेत्री नीतू कपूर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अस्पताल में रणधीर और करिश्मा के साथ मुस्कुराते हुए ऋषि की एक तस्वीर साझा की.
नीतू ने इसके कैप्शन में लिखा, "सर्वश्रेष्ठ भाई.. इनकी बातचीत हालांकि, केवल भोजन को लेकर होती है. अटूट पारिवारिक बंधन."
पिछले साल ऋषि ने जानकारी दी थी कि वह अपने इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं.