Advertisment

Randeep Hooda स्क्रीन पर निभाना चाहते हैं खिलाड़ी का किरदार

रणदीप (Randeep Hooda) फिल्मों में एक कोच का किरदार निभा चुके हैं. उनके किरादर को खूब पसंद किया गया था. अब एक्टर स्क्रीन पर एक खिलाड़ी का रोल प्ले करना चाहते हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Randeep Hooda

Randeep Hooda( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के शानदार एक्टर्स में से एक रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda)है. उनकी एक्टिंग फैंस को हमेशा लुभाती है. खेलों के प्रति उनका प्रेम जगजाहिर है. एक्टर ने कई खेल आयोजनों में खिलाड़ियों का सपोर्ट करने और उनका उत्साहवर्धन करने के लिए पूरी कोशिश करते रहे हैं. वहीं  हाल ही में आयोजित कॉमन वेल्थ गेम्स के दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया के जरिए विजेताओं को सक्रिय रूप से बधाई दी थी.  उन्होंने खिलाड़ियों को उनके सपनों को साकार करने में सहायता प्रदान करने में भी मदद की है. शो जंपिंग और ड्रेसेज जैसे घुड़सवारी कार्यक्रमों में भाग लेने वाले अभिनेता ने पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय घुड़सवारी चैंपियनशिप में कई पदक जीते हैं. वास्तविक जीवन में एक खिलाड़ी, रणदीप स्क्रीन पर भी खेल खेलने का आनंद लेना चाहते हैं.

यह भी जानिए -  फिल्म 'कल हो ना हो' के पॉपुलर गाने को अमेरिकी नौसेना अधिकारियों ने ऐसे किया पेश

जबकि रणदीप  (Randeep Hooda) फिल्मों में एक कोच का किरदार निभा चुके हैं. उनके किरादर को खूब पसंद किया गया था. एक्टर ने स्क्रीन पर खिलाड़ी का रोल प्ले करने को लेकर कहा- 'हाँ, मैं चाहता हूँ! क्यों नहीं? वास्तव में, मैंने दो बार ऐसी फिल्मों के लिए तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन कुछ परिस्थितियों के कारण दोनों प्रोजेक्ट नहीं चल पाए.' यह कहने के बाद कि,

हाल के दिनों में बॉक्स ऑफिस पर खेल आधारित फिल्मों की एक श्रृंखला के साथ, रणदीप को लगता है कि यह अब बहुत दोहराव वाला हो रहा है. वो साझा करते हैं, 'खेल फिल्में दोहराई जा रही हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर मामलों में खिलाड़ियों का दायरा काफी हद तक एक जैसा होता है और इसलिए हमने वास्तव में इस (फिल्मों की शैली) को खत्म कर दिया है.'
 

national equestrian championship Entertainment News Entertainment News in Hindi randeep-hooda entertainment news update latest entertainment news Salman Khan Hindi Movies News Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment