Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा ने खोली कंगना और आलिया के झगड़े की पोल, किया हाईवे गर्ल को सपोर्ट

Kangana Ranaut-Alia Bhatt Clash: कंगना ने गली बॉय की रिलीज के बाद आलिया भट्ट की एक्टिंग को औसत दर्जे का बताया था. हालांकि, इस बयान पर आलिया ने भी जोरदार जवाब दिया था.

author-image
Kalpana Sheetal
New Update
Randeep Hooda On Kangana Ranaut

Randeep Hooda On Kangana Ranaut( Photo Credit : Social Media)

Randeep Hooda On Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी फिल्म  स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के लिए उन्हें जमकर वाहवाही मिल रही है. उन्होंने न सिर्फ एक्टिंग बल्कि इसका डायरेक्शन भी किया है. इधर रणदीप ने एक पुराने मुद्दे पर खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि आखिर कैसे कंगना रनौत स्टार किड्स को टारगेट करती हैं. रणदीप ने खासतौर पर अपनी हाईवे को-स्टार आलिया भट्ट का पक्ष लिया है. उन्होंने आलिया के साथ इम्तियाज अली की 2014 की रिलीज फिल्म हाईवे में आलिआ के साथ काम किया था. 2019 में कंगना रनौत ने आलिया को 'औसत दर्जे' की अभिनेत्री कहा था तब भी रणदीप ने आलिया के बचाव में ट्वीट किया था. एक बार वो इस मुद्दे पर बात करते नजर आए हैं. 

Advertisment

बेवजह टारगेट करती हैं आलिया
सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया कि उन्होंने आलिया का बचाव क्यों किया था. जब उनसे पूछा गया कि वह आलिया भट्ट के लिए क्यों खड़े हुए, तो रणदीप ने कहा, “हाईवे बनाते समय मेरी आलिया के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग बन गई थी. मुझे नहीं पता कि वो मुझे कैसा समझती हैं, यह उन पर निर्भर है मैं केवल खुद के लिए बात कर सकता हूं. मैंने देखा है कि वह हमेशा नई चीजें करने की कोशिश करती रहती हैं.मैं ईमानदारी से आलिया के लिए खड़ा हुआ क्योंकि उसे गलत तरीके से निशाना बनाया गया था. कंगना ने उन्हें बेवजह टारगेट किया था.''

रणदीप ने की आलिया की जमकर तारीफ
उन्होंने आगे कहा, “अपने साथी कलाकारों या अपने सहकर्मियों को अगर उन चीज़ों पर निशाना बनाना जो आपको लगता है कि आपको नहीं मिलीं, भले ही मुझे लगता है कि आपको इस इंडस्ट्री से बहुत कुछ मिला है, यह बिल्कुल अशोभनीय है. मुझे लगा कि मुझे यह करना चाहिए और मैंने यह किया. मैंने इसके बारे में इतनी गहराई से नहीं सोचा. मुझे लगता है कि वह (आलिया) हर बार कोशिश करती है.''

आखिर कंगना ने क्या कहा था?
2019 में कंगना रनौत ने गली बॉय में आलिया भट्ट की एक्टिंग की आलोचना की थी. एक मीडिया पोर्टल के सवाल पर कंगना ने कहा था, "मैं शर्मिंदा हूं... उनके गली बॉय परफॉर्मेंस में मात देने वाली क्या बात है...वही तेज़-तर्रार लड़की...बॉलीवुड का एक उग्र विचार लड़की, महिला सशक्तिकरण और अच्छा अभिनय, कृपया मुझे इस शर्मिंदगी से बचाएं. मीडिया ने फिल्मी बच्चों के प्यार को बहुत आगे बढ़ा दिया है. औसत दर्जे के काम को बढ़ावा देना बंद करें अन्यथा मानक कभी नहीं बढ़ाए जाएंगे.''

आलिया भट्ट ने किया पलटवार
आलिया ने कंगना के बयान पर जवाब दिया था, 'मैं कंगना के काम का बहुत सम्मान करती हूं और उनकी राय का सम्मान करती हूं. यदि वह किसी विशेष तरीके से महसूस करती है, तो उनके पास उस तरह महसूस करने का एक कारण होना चाहिए. मैं यह याद रखना चाहूंगी कि 'राजी' देखने के बाद उन्होंने मेरी कितनी तारीफ की थी. और मैं सिर्फ अपने काम पर फोकस करना चाहूंगी. अगर मैं और मेहनत करूँ तो शायद वह फिर से मेरी सराहना करेंगी.''

Source : News Nation Bureau

एंटरटेनमेंट न्यूज़ randeep-hooda बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Entertainment News Kangana Ranaut Alia Bhatt Clash Kangana Ranaut बॉलीवुड समाचार Alia Bhatt Bollywood News Bollywood News in Hindi
      
Advertisment