रणदीप हुड्डा ने फिटनेस की दुनिया में रखा कदम, अनोखी सीरीज 'जिम 99' की लॉन्च

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की बॉडी बिल्डिंग इंडिया (बीबीआई) कंपनी 'जिम 99' सीरीज शुरू करने जा रही है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
रणदीप हुड्डा ने फिटनेस की दुनिया में रखा कदम, अनोखी सीरीज 'जिम 99' की लॉन्च

रणदीप हुड्डा (ट्विटर)

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा की बॉडी बिल्डिंग इंडिया (बीबीआई) कंपनी 'जिम 99' सीरीज शुरू करने जा रही है। जिम की यह अनोखी सीरीज सिर्फ 99 रुपये में प्रतिघंटे की दर से जिम की सुविधाओं का इस्तेमाल करने का मौका देगी।

Advertisment

इसके लिए जिम की सदस्यता लेने की भी कोई जरूरत नहीं है।

इस मौके पर हुड्डा ने कहा, 'जिम 99 एक नया विचार है। यह कॉलेज छात्राओं, घरेलू महिलाओं, पेशेवरों और व्यापारियों आदि की मांग को पूरा करेगा। कई लोग जिम जाना इसलिए शुरू नहीं करते क्योंकि वह इसके लिए रोजाना नियम का पालन नहीं कर सकते। जिम 99 ऐसे ही लोगों के लिए है।'

उन्होंने कहा, 'कंपनी अपना पहला जिम दिल्ली में खोलेगी। इसके बाद मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, पुणे, नोएडा और गुरुग्राम में इसका विस्तार किया जाएगा।'

और पढ़ें: 'हाफ गर्लफ्रेंड' मूवी रिव्यू- श्रद्धा और अर्जुन कपूर की केमिस्ट्री नहीं कर पाई कमाल

कंपनी 2017 के अंत तक देशभर में कुल 50 जिम खोलेगी, जिसके लिए लगभग 25.35 करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट की जाएगी।

अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि फिटनेस के प्रति पुरुषों की जागरुकता बढ़ाने में सुपरस्टार सलमान खान का काफी योगदान है। रणदीप ने नई दिल्ली में फिटनेस से जुड़े एक शो में कहा, 'मुझे लगता है कि फिटनेस के प्रति पुरुषों में जागरुकता बढ़ाने में सलमान का बहुत बड़ा योगदान है। जब आप टी-शर्ट पहनकर बाहर निकलते हैं और आपके बाइसेप्स नजर आते हैं तो आपको अच्छा महसूस होता है।'

उन्होंने कहा, 'शरीर को सही आकार में रखना बेहद जरूरी है। एक समय दुबली-पतली महिलाओं का चलन था लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है जो अच्छा है। अब स्वस्थ और टोन्ड शरीर पर ध्यान दिया जा रहा है।'

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

body building india randeep-hooda Gym
      
Advertisment