Randeep Hooda Wedding: शादी से पहले भगवान कृष्ण के मंदिर पहुंचे रणदीप हुड्डा, साड़ी में नजर आईं गर्लफ्रेंड लिन

रणदीप और लिन लैशराम ने शादी से पहले भगवान का आर्शीवाद लेने मंदिर पहुंचे थे. दोनों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे.

रणदीप और लिन लैशराम ने शादी से पहले भगवान का आर्शीवाद लेने मंदिर पहुंचे थे. दोनों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
randeep hooda

randeep hooda ( Photo Credit : Social Media)

Randeep Hooda Wedding: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है. एक्टर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. लिन लैशराम बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और रणदीप हुड्डा को लंबे समय से डेटिंग कर रही हैं. दोनों ने रिलेशनशिप के बाद अब इस रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पहुंचाने का फैसला किया है. कपल इसी महीने 29 नवंबर को इंफाल, मणिपुर ग्रैंड शादी रचाने वाले हैं. शादी से पहले कपल इंफाल के एक मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं. खास बात ये है कि इन फोटोज में लिन खूबसूरत साड़ी पहने दिखाई दी हैं. 

Advertisment

रणदीप और लिन लैशराम ने शादी से पहले भगवान का आर्शीवाद लेने मंदिर पहुंचे थे. दोनों ने पारंपरिक भारतीय परिधान पहने थे. इस लुक्स में रणदीप और लिन कहीं न कहीं दूल्हा-दुल्हन वाली वाइव देते नजर आए. लिन लैशराम के साथ अपनी शादी के लिए रणदीप हुडा सोमवार को इंफाल पहुंचे. कपल ने इम्फाल में इपुधौ मार्जिंग खुबामलेन और श्री श्री गोविंदजी मंदिरों के दर्शन किए. खास बात ये है कि मंदिर में दर्शन के लिए लिन लैशराम ने भी ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी. उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं रणदीप भी व्हाइट कुर्ता में जंच रहे हैं. दोनों की शादी को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pinkvilla (@pinkvilla)

यह भी पढ़ें- कैटरीना कैफ को विक्की कौशल की इस आदत से होती है परेशानी, किया खुलासा

एक कंबाइड पोस्ट शेयर करते हुए रणदीप ने बताया, “नियति के साथ एक तारीख 29.11.2023 महाभारत से एक पन्ना लेते हुए जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की, हम अपने परिवारों और दोस्तों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं.”

पोस्ट में आगे लिखा है, “हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी और उसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा, जैसा कि हम इस यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं, हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे. प्यार और रोशनी में, लिन और रणदीप''

यह भी पढ़ें- इश्क के सेट पर शुरू हुआ था अजय-काजोल का प्यार, सिंघम एक्टर ने शेयर किया मजेदार किस्सा

Source : News Nation Bureau

randeep-hooda Lin Laishram रणदीप हुड्डा लिन लैशराम Randeep hooda wedding रणदीप हुड्डा वेडिंग Randeep Hooda Wedding date Lin Laishram wedding who is Lin Laishram
      
Advertisment