उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

रणबीर कपूर ने रखा है फेक अकाउंट, एक्स गर्लफ्रेंड पर रखते हैं 'नजर'

ग्लैमर वर्ल्ड में अमूमन हर फेमस के पास सोशल मीडिया का वेरीफाइड अकाउंट है. लेकिन एक ऐसे एक्टर हैं जिनका वेरीफाइड अकाउंट नहीं है.

ग्लैमर वर्ल्ड में अमूमन हर फेमस के पास सोशल मीडिया का वेरीफाइड अकाउंट है. लेकिन एक ऐसे एक्टर हैं जिनका वेरीफाइड अकाउंट नहीं है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
रणबीर कपूर ने रखा है फेक अकाउंट, एक्स गर्लफ्रेंड पर रखते हैं 'नजर'

रणबीर कपूर (फाइल फोटो)

ग्लैमर वर्ल्ड में अमूमन हर फेमस के पास सोशल मीडिया का वेरीफाइड अकाउंट है. लेकिन एक ऐसे एक्टर हैं जिनका वेरीफाइड अकाउंट नहीं है. और क्या आप जानते हैं कि इन बड़ी हस्ती ने अपना वेरीफाइड अकाउंट क्यों नहीं रखा है..ताकि वो सोशल मीडिया पर दूसरे सेलेब्स पर नजर रख सके.

Advertisment

वो शख्स हैं रणबीर कपूर जो छुपकर दूसरे सेलेब्स पर नजर रखते हैं. रणबीर कपूर के मुताबिक सोशल मीडिया पर कुछ अच्छे लोग हैं, जिनपर हमेशा नजर रखता हूं. वेरीफाइड अकाउंट के बारे में रणबीर कपूर कहते हैं कि वेरीफाइड अकाउंट रखने में कुछ अच्छाई भी है तो कुछ बुराई भी. लेकिन मैं अपना इन सब में ध्यान नहीं भटकाना चाहता हूं...इसलिए मैं इनसे दूर रहता हूं.

इसे भी पढ़ें: 'दे दे प्यार दे' ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, 10 दिन में इतने करोड़ का आंकड़ा छुआ

रणबीर जिन लोगों को छुपकर देखते हैं वो हैं कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्टा और रणवीर सिंह.

रणबीर सिंह को लेकर यह खुलासा कटरीना भी कह चुकी हैं. अरबाज खान के टॉक शो पर कटरीना से जब सवाल किया गया कि क्या वो फेक अकाउंट इस्तेमाल करती हैं. इसपर उन्होंने कहा था कि मैं नहीं, लेकिन रणबीर के बारे में कह सकती हूं. मुझे पता है कि रणबीर फेक अकाउंट इस्तेमाल करते हैं ताकी सब पर नजर बना सकें.

बता दें कि कटरीना कैफ रणबीर सिंह की गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. लेकिन किसी वजह से दोनों में ब्रेकअप हो गया. आजकल रणबीर सिंह आलिया भट्ट के साथ डेट कर रहे हैं.

Source : News Nation Bureau

Katrina Kaif Ranbir Kapoor Deepika padukon
      
Advertisment