कैटरीना कैफ (फाईल फोटो)
अभिनेत्री कैटरीना कैफ का कहना है कि वह इस बात से वाकिफ थी कि रणबीर कपूर की 2009 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकेट सिंह' बॉक्स ऑफिस पर असफल होगी। उल्लेखनीय है कि रणबीर और कैटरीना कैफ को एक बार फिर 'जग्गा जासूस' में देखा जाएगा। 'जग्गा जासूस' के निर्देशक अनुराग बासु हैं।
एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान रणबीर कपूर, अनुराग बासु और कैटरीना कैफ मौजूद थे। तीनों से जब बार-बार फिल्म में होने वाली देरी के बाद इसकी बॉक्स ऑफिस पर सफल होने की आशंकाओं के बारे में पूछा गया, तो रणबीर ने कहा, 'मैं बॉक्स ऑफिस की सफलता का अनुमान नहीं लगा सकता, लेकिन मैं जानता हूं कि यह एक अच्छी फिल्म है। 'रॉकेट सिंह' के बाद मुझे लगा था कि मैंने 'मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.' जैसी फिल्म की हैं, लेकिन यह असफल हो गई। इसलिए, एक अभिनेता के तौर पर मैं आकलन नहीं कर सकता।'
A post shared by harumi😄 (@____17mikikoishikawa____) on Jun 25, 2017 at 11:51am PDT
और पढ़ें: कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह सेरोगेसी से बने जुड़वा बच्चों के माता-पिता
कैटरीना ने कहा, 'मैं जानती थी कि 'रॉकेट सिंह' असफल होगी। फिल्म देखने के बाद मैंने रणबीर को फोन किया और कहा कि यह बहुत बोरिंग फिल्म है।
हालांकि, 'जग्गा जासूस' में हमने इस फिल्म के निर्माण का आनंद उठाया है। हम जानते थे कि हम कुछ नया और कुछ रोमांचक बना रहे हैं। कलाकार के तौर पर फिल्म की सफलता और असफलता का परिणाम हमारे हाथ में नहीं होता।'
कैटरीना और रणबीर अभिनीत फिल्म 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई के रिलीज होगी।
और पढ़ें: 25 साल बाद बोलीं तब्बू- अजय देवगन की वजह से नहीं हो पाई मेरी शादी
Source : IANS