Advertisment

अब डकैत की भूमिका में दिखेंगे रणबीर कपूर, फिल्म 'शमशेरा' का टीजर रिलीज

अभिनेता रणबीर कपूर आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म 'शमशेरा' में एक सशक्त किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म से वह नौ साल बाद यशराज फिल्म्स बैनर में वापस आ रहे हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
अब डकैत की भूमिका में दिखेंगे रणबीर कपूर, फिल्म 'शमशेरा' का टीजर रिलीज

रणबीर की फिल्म 'शमशेरा' का टीजर रिलीज (फोटो-वीडियो स्क्रिनशॅाट)

Advertisment

अभिनेता रणबीर कपूर आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म 'शमशेरा' में एक सशक्त किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म से वह नौ साल बाद यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) बैनर में वापस आ रहे हैं।

सोमवार को मेकर्स ने फिल्म का एनाउंसमेंट किया और इसका टीजर जारी किया, जिसमें अभिनेता योद्धा की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का टाइटल है, 'करम से डकैत, धरम से आजाद।'

फिल्म के टीजर में दिखाया गया है कि रणबीर डकैतों के समूह का नेतृत्व करते हुए भारी आवाज में फिल्म की पंच लाइन बोलते नजर आ रहे हैं 'कर्म से डकैत, धर्म से आजाद।'

रणबीर ने कहा, ' 'शमशेरा' बिल्कुल वही फिल्म है, जिसका मुझे इंतजार था। हिंदी कर्मशियल सिनेमा देखते हुए बड़े होने के दौरान मेरे मन में फिल्म के हीरो की एक खास छवि थी। 'शमशेरा' ने मुझे वह सब करने की अनुमति दी, जिसकी मैने कल्पना की थी और यह मेरे लिए यह एक रोमांचक फिल्म है।'

'शमशेरा' की शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होगी और साल 2019 के मध्य तक पूरी होने की उम्मीद है।

फिल्म में रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' 29 जून 2018 को रिलीज होगी।

और पढ़ें: कुवैत: अदनान सामी का अपमान, स्टाफ को कहा 'इंडियन डॉग्स'

Source : IANS

Yashraj Films Shamshera sanju Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment