Advertisment

खून से लथपथ सिगरेट पीते दिखे रणबीर कपूर, क्या एक्टर कर एनिमल 2 की शूटिंग?

Randhir Kapoor blood picture: रणवीर कपूर की एक नई तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही ह, जिसमें उन्हें खून से लथपथ देखा जा सकता है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Randhir Kapoor blood picture

Randhir Kapoor blood picture( Photo Credit : file photo)

Advertisment

संदीप रेड्डी वांगा की रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर अभिनीत एनिमल पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी. फिल्म को पोलराइजेशन रिस्पॉन्स मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने धूम मचा दी. अब, हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने इंस्टाग्राम पर एनिमल से अजीज के रूप में रणबीर की अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें रणवीर कपूर को खून में सना हुआ देखा जा सकता है. रणबीर ने फिल्म में रणविजय सिंह का किरदार निभाया था. हेयरस्टाइलिस्ट आलिम ने एक्टर के जैसा दिखने के लिए फेस ट्रांसप्लांट करवाया था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aalim Hakim (@aalimhakim)

हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने शेयर की तस्वीर

रणबीर ने फिल्म में रणविजय सिंह का किरदार निभाया था, लेकिन फिल्म के अंत में पता चला कि अजीज ने बिल्कुल उनके जैसा दिखने के लिए फेस ट्रांसप्लांट करवाया था. फिल्म के अंत के दृश्यों में दिखाया गया कि अजीज कितना उग्र और हिंसक था, जो एनिमल पार्क नामक सीक्वल की तैयारी कर रहा था. खून से लथपथ और सिगरेट पीते हुए रणबीर की छोटी हेयरस्टाइल वाली तस्वीरें शेयर करते हुए आलिम ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने एक्सपीरियंस बताया.

आलिम ने फिल्म की शूटिंग का अपना अनुभव साझा किया

उन्होंने लिखा, ये कुछ तस्वीरें हैं जो मैंने फिल्म एनिमल के सेट पर अजीज इंट्रो शूट के दिन क्लिक की थीं और इन तस्वीरों में मेरे लिए सबसे अच्छी बात रणबीर की आंखों में दिखने वाले भाव हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने शूटिंग के अंत में रणबीर की तस्वीरें क्लिक कीं क्योंकि फोटोग्राफर उस दिन के लिए चले गए थे. उन्होंने कहा, "फिल्म का लुक मेरे दिल के बहुत करीब रहेगा.

Source : News Nation Bureau

रणबीर कपूर खून से लथपथ रणबीर कपूर Ranbir Kapoor in blood Randhir Kapoor new pictures Randhir Kapoor blood picture Ranbir Kapoor
Advertisment
Advertisment
Advertisment