एनिमल की रैपअप पार्टी में थिरकते नजर आए रणबीर, वायरल हुई वीडियो 

अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपने करियर के चरम पर हैं. पिछले साल एक्टर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' (Brahmastra: Part one Shiva) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

author-image
Divya Juyal
New Update
1661416363 ranbir lead1

Ranbir Kapoor( Photo Credit : Social Media)

अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपने करियर के चरम पर हैं. पिछले साल एक्टर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा' (Brahmastra: Part one Shiva) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. एक्टर की आने वाली फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. साथ ही, एक्टर ने अपनी आने वाली क्राइम ड्रामा 'एनिमल' (Animal) की शूटिंग पूरी कर ली और फिल्म की टीम के साथ जश्न मनाया. बता दें कि, एनिमल का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है, जिन्होंने 2019 की ब्लॉकबस्टर कबीर सिंह के साथ अपने हिंदी निर्देशन की शुरुआत की. इस फिल्म में अनिल कपूर (Anil Kapoor), बॉबी देओल (Bobby Deol) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी नजर आने वाली हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि, एनिमल रैप पार्टी से रणबीर के कुछ वीडियो बुधवार को उनके फैन पेज पर शेयर किए गए हैं. एक वीडियो में रणबीर अन्य क्रू मेंबर्स के साथ 'दिल्लीवाली गर्लफ्रेंड' सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं. अभिनेता के एक और वीडियो में वह शाहरुख खान के गाने "छैंया छैंया" का हुक स्टेप करते भी नजर आरहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse)

दरअसल, एनिमल से रणबीर के लुक को न्यू इयर के समय संदीप रेड्डी वांगा ने आउट किया था. पोस्टर में रणबीर के लंबे बाल, घनी दाढ़ी और बांह पर चोट के निशान देखे गए थे. साथ ही , एक्टर ने सिगरेट जलाने के दौरान कुल्हाड़ी भी पकड़ हुई थी. फोटो शेयर करते हुए, संदीप ने लिखा, 'आपके लिए पेश कर रहा हूं एनिमल का फर्स्ट लुक. हैप्पी न्यू इयर पीपल.” बता दें कि, यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें - Shraddha Kapoor: श्रद्धा के गाने पर ठुमके मारते नजर आए शक्ति कपूर, फैंस हुए खुश

रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रेजेंट में रणबीर अपनी रिलीज, 'तू झूठी मैं मक्कार', के प्रचार में व्यस्त हैं. फिल्म का एक नया गाना, "शो मी द ठुमका" मंगलवार को रिलीज हुआ था और इसमें रणबीर ने अपने डांसिंग टैलेंट से सबका दिल जीत लिया.  

ranbir kapoor animal wrap party बॉलीवुड न्यूज ranbir kapoor new releases Entertainment News ranbir kapoor chaiyya chaiyaa news-nation बॉलीवुड ranbir kapoor dilliwaali girlfriend ranbir kapoor dance videos news nation tv Ranbir Kapoor Bollywood News
      
Advertisment